VI ने भी 20 से 500 रुपये महंगे किए Prepaid Recharge, एक दिन पहले Airtel ने बढ़ाईं थीं टैरिफ दरें

 Airtel के बाद अब Vodafone Idea (VI) ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं। नई टैरिफ दरें 25 नवंबर से लागू होंगी

 | 
VI
Airtel के बाद अब Vodafone Idea (VI) ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे कर दिए हैं। नई टैरिफ दरें 25 नवंबर से लागू होंगी। VI का सबसे सस्ता प्लान 79 रुपये का था, जो अब 99 रुपये का हो गया है। वोडाफोन आइडिया के पास देशभर में 27 करोड़ वायरलेस यूजर्स हैं, जबकि एयरटेल के 35 करोड़, जबकि जियो के 44 यूजर्स हैं।

 

इसी तरह 149 रुपये वाला प्लान 179 रुपये जबकि 84 दिन की वैधता के साथ रोजाना 2 GB डेटा वाला प्लान 699 रुपये वाला प्लान 839 रुपये का हो गया है। इस प्लान में रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।

 

वोडाफोन आइडिया (VI)  219 रुपये वाला प्लान 269 रुपये का कर दिया गया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 100SMS के साथ रोज 1 GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। 

 

249 का रिचार्ज अब 299 रुपये में

vi ने अपने 249 रुपये के प्लान की कीमत अब 299 रुपये कर दी है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है, लेकिन इसमें रोज 100SMS और रोज 1.5 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।

 

299 रुपये का रिचार्ज अब 359 में

Vi के ग्राहकों को 25 नवंबर से 299 रुपये वाले रिचार्ज के लिए भी 359 रुपये चुकाने होंगे। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 2GB डेटा और 100SMS रोज मिलेंगे। इसकी वैधता 28 दिनों की है।

 

399 का रिचार्ज अब 479 रुपये में

56 दिनों की वैधता वाला वीआई का यह रिचार्ज अब तक 399 रुपये का आता है, लेकिन 255 नवंबर से यह प्लान प्लान 479 रुपये का हो जाएगा। इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS मिलेंगे। Read Also : Airtel के ग्राहकों को झटका, 500 रुपये तक महंगे हुए Prepaid Recharge, 84 दिन वाले रिचार्ज में भी भारी बढ़ोतरी

 

449 रुपये वाला रिचार्ज अब 539 में

449 रुपये वाला प्लान अब 539 रुपये का हो गया है। इस रिचार्ज की वैधता भी 56 दिनों की है, इसमें 2 जीबी डाटा रोज के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100एसएमएस मिलते हैं। 

 

379 वाला रिचार्ज 459 रुपये में

84 दिनों की वैधता वाला यह रिचार्ज अब 379 रुपये की बजाय 459 रुपये का मिलेगा। इसमें कुल 6 GB डाटा, 100SMS प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। 

 

599 रुपये वाला रिचार्ज 719 में

वोडाफोन का 599 रुपये वाला प्री-पेड प्लान अब 719 रुपये का हो गया है। इसमें 84 दिनों की वैधता के साथ इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।

 

Airtel ने की 25% बढ़ाेतरी

Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान्स (Airtel Prepaid plans) के दामों मे 25% तक कि बढ़ोतरी की है। नई बढ़ी हुईं दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। कंपनी ने अपनी टैरिफ दरों में 20 से 501 रुपये तक बढ़ाएं हैं।

 

Airtel रिचार्ज के नए रेट

  • एयरटेल (Airtel) द्वारा जारी की गई जानकारी में बताया गया है कि अब कंपनी का न्यूनतम 79 रुपये का बेस प्लान अब 99 रुपये (99 rupees Base plan) का हो गया है। हालांकि कंपनी इसमें 50 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम देगी। लेकिन वैलिडिटी पहले के तरह 28 दिनों की होगी।  
  • इसी तरह 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा।  
  • इसी तरह 219 रुपये वाला प्लान अब 265 रुपये का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 एसएमएस और 1 जीबी डेटा मिलेगा। 
  • Airtel के 84 दिन की वैधता वाले 598 रुपये के प्लान की कीमत अब 719 रुपये कर दी गई है। प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक रोज़ 1.5GB डाटा (1.5GB per day) मिलता है। साथ ही एक माह के लिए अमेजॉन प्राइम मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन व अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

 

एयरटेल के प्लान की पुरानी और नई कीमतों का अंतर

भारतीय एयरटेल
वोडाफोन-आइडिया
प्लान
नई कीमत
वैलिडिटी
प्लान
नई कीमत
79
99
28 दिन
79
99
149
179
28 दिन
149
170
219
265
28 दिन
219
269
249
299
28 दिन
249
299
298
359
28 दिन
299
359
399
479
56 दिन
399
479
449
549
56 दिन
449
539
379
455
84 दिन
379
459
598
719
84 दिन
599
719
698
839
84 दिन
699
839
1498
1799
365 दिन
1499
1799
2498
2999
365 दिन
2398
2899

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।