Malala Yousafzai Marriage: मलाला युसुफजई ने बर्मिंघम में असर के साथ कर ली शादी, फोटो देखिए
Malala Yousafzai Marriage: मलाला ने लिख्या कि 'आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है। जीवन भर का साथ निभाने के लिए असर और मैं शादी के बंधन में बंध गई।'
Nov 10, 2021, 10:25 IST
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Nobel Peace Prize Winner Malala Yousafzai) ने शादी कर ली है। उन्होंने बताया कि बर्मिंघम स्थित घर में उनकी शादी का कार्यक्रम हुआ। मलाला ने लिख्या कि 'आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है। जीवन भर का साथ निभाने के लिए असर और मैं शादी के बंधन में बंध गई।'
मलाला ने आगे लिखा कि वह ब्रिटेन के बर्मिंघम (Birmingham UK) में उन्होंने घर पर एक छोटा निकाह समारोह किया, जिसमें दोनों परिवार वाले शामिल हुए। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से अपनी शुभकामनाएं देने के लिए कहा है. इसके साथ ही वह अपने नए जीवन के सफर के लिए काफी उत्साहित दिख रही हैं। यह भी पढ़ें - Video : राजस्थान की किशोरी, नेपाल में मांग रही भीख, स्कूल नहीं गई पर है फर्रांटेदार अंग्रेजी, अनुपम खैर ने दिया सहारा
मलाला (Malala) ने इस ट्वीट के साथ शादी की कुछ फोटो भी शेयर की हैं। मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई ने भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए मलाला की शादी की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा यह शब्दों से परे है। मलाला के ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से रिस्पांस मिल रहा है।
2012 में उन्हें गोली मारी गई थी
जानकारी हो कि सन 2012 में 9 अक्टूबर को मलाला के साथ बड़ी घटना हुई थी। उन्हें लड़कियों की शिक्षा और शांति के लिए अवाज उठाने पर तालिबानी आतंकियों (तालिबानी आतंकियों) ने गोली मार दी थी। घटना के समय वह अपने साथियों के साथ स्कूल जा रही थी। साथियों ने बताया था कि स्कूल जाते बच्चों में आतंकियों ने पूछा कि मलाला कौन हैं किसी ने नाम नहीं बताया परंतु सभी मलाला की ओर देखने लगे। तभी मलाला को देख आतंकियों ने उन्हें कई गोलियां मार दीं। उन्हें ऐयरलिफ्ट का विदेश में उपचार के लिए भेजा गया था। Read Also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें
2014 में मिला शांति का नोबल पुरस्कार
घटना को लेकर तालिबानी आतंकियों की खूब आलोचना हुई। पूरी दुनिया के लोगों ने मलाला का साथ दिया था। वह तालिबानी हमले को मात देकर दुनिया के सामने महिलाओं की आवाज को बुलंद करने वाली महिला बनकर उभरीं। उन्हें 17 साल की उम्र में 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार (Nobel Peace Prize in 2014) से नवाजा गया। Read also : Bajaj Pulsar के इन मॉडल्स में मिलेगा Update, नए लुक के साथ पेश करेगी कंपनी, डिटेल देखें