Hyundai Creta Facelift : क्रेटा फेसलिफ्ट का डेब्यू से पहले जारी हुआ टीजर, फ्रंट लुक है आकर्षक, देखें 

Hyundai Creta Facelift :  नए मॉडल के अगले महीने गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो या जीआईआईएएस (जीआईआईएएस) 2021 के दौरान आधिकारिक शुरुआत करने की उम्मीद है।
 
Hyundai Creta ने बहुत कम समय में बाजार पर कब्जा कर लिया है। Creta की बाजार में बहुत अधिक डिमांड रहती है। जिसके चलते इस कार के लिए इंतजार करना पड़ता है। वहीं, अब खबर है कि कंपनी Hyundai Creta Facelift  लेकर आ रही है। कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है। आपको फ्रंट लुक देखने को मिलेगा। जिसमें कई बदलाव साफ नजर आते हैं। पहली Hyundai Creta के मुकाबले में इसमें आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

 

ऑटो जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि नई Hyundai Creta Facelift मॉडल के अगले महीन गायकिंडो इंडोनेशिया ऑटो शो (Gaikindo Indonesia Auto Show 2021) आईआईएएस 2021 के दौरान आधिकारिक शुरूआत हो सकती है। आपको जानकारी हो  कि ऐशिया का एक छोटा सा देश दक्षिण कोरिया (South Korea) जो ऐक्टनॉलाजी के मामले में सुपर है, ह्युंई वहीं की कंपनी है। इस समय कई देशों में यह Hyundai Creta अपनी धाक जमाए हुए है। Read also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

Hyundai Creta Facelift 2022 में ये बदलाव मिलेंगे

अपने लुक और डिज़ाइन में अधिक बोल्ड, अधिक गतिशील और भविष्यवादी बनने की ओर अग्रसर है। नई 2022 क्रेटा एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट्स के साथ पैरामीट्रिक ज्वेल पैटर्न (Parametric Jewel Pattern) के साथ पेश की जाएगी। Hyundai Creta Facelift  में पैनोरमिक सनरूफ (panoramic sunroof) में नई 10.25-इंच टीएफटी एलसीडी क्लस्टर (TFT LCD Cluster), बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (premium sound system) सहित बदलाव देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट में देखा गया है कि हुंडई क्रेटा ब्लूलिंक (hyundai creta bluelink) के साथ आएगी। यह एक कनेक्टिविटी तकनीक है जिसके जरिए यूजर अपने स्मार्टफोन को कार से कनेक्ट कर सकता है।   read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी

चोरी होने पर Hyundai call centre को मोबाइल करेगा अलर्ट

वहीं, आपको Hyundai Creta Facelift  में कई सुरक्षा विशेषताएं भी मिलेंगी। इसमें स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग (Stolen Vehicle Tracking) और स्टोल व्हीकल इमोबिलाइजेशन (Stolen Vehicle Immobilization) जैसे फीचर्स आने वाले हैं। अगर कोई आपकी कार चोरी करने की कोशिश करता है, तो वे आपके स्मार्टफोन पर एक मैसेज भेजते हैं। जब ग्राहक हुंडई कॉल सेंटर (hyundai call center) को अलर्ट करेगा तो कार पूरी तरह से रुक जाएगी। Maruti suzuki Next-Generation Celerio : कई बदलाव के साथ सेलेरियो जल्द हो रही लॉन्च, प्री-बुकिंग चल रही, बजट में है कार