Diwali Bike Offers 2021 : 7 हजार रुपये में घर ले आएं इन 4 कंपनियों की बाइक, 12500 रुपये तक की छूट भी मिल रही
Diwali Offers 2021 : हीरो, टीवीएस, होंडा और बजाज कंपनियां दिवाली पर दे रहीं जबरजस्त ऑफर्स। आपको इन ऑफर में बंपर छूट मिल रही है। जो आपके फायदे के लिए है।
Updated: Oct 27, 2021, 13:06 IST
Festival season Offers में कंपनी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है। कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं। डीलर्स से लेकर कपंनियां शानदार ऑफर्स दे रहीं है। आज हम आपको 5 कंपनियां जिनके इस समय बहतरीन ऑफर चल रहे हैं वह बताने वाले हैं। इन मुख्य कंपनियो में बजाज, होंडा, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प, आदि हैं।
इन पांच कंपनियों के ऑफर्स की बात करें तो यह कंपनियां डाउन पेंमेंट के साथ ही फुल कैश पेमेंट पर भी कई हजार रुपये तक की छूट दे रहीं हैं। Read also : Toyota Innova Crysta Limited Edition : नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत है बजट में, XUV700 को देगी टक्कर
बजाज ऑटो (Bajaj auto)
बजाज भारतीय सड़कों पर राज करने वाली कंपनी है। आपने देखा हो कि एक सप्ताह पहले ही कंपनी ने कहा है कि वह Bajaj pulsar 250 को एक दम नए फीचर्स के साथ लाॅन्च करने वाली है। काफी लोग इस बाइक के दिवाने हैं। कंपनी इस बाइक की प्री-बुकिंग भी कर रही है। हम बात करें बजाज की दूसरी बाइक की तो कंपनी ने दिवाली ऑफर लॉन्च किया है। जिसमें वह ऑफर के अनुसार 100 CC बाइक पर 2100 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, 135 cc की क्षमता वाली Bajaj pulsar बाइक पर भी 2100 रुपये की छूट है। Bajaj कंपनी का कहना है कि वह अपनी सभी बाइक पर फाइनेंस की सुविधा दे रही है। उसमें कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। Read also : Bajaj Pulsar 250 का पहला लुक जारी, इन नए फीचर्स के साथ लॉन्च हो रही बाइक, देखें।
- Bajaj scooter : Maxima Z. Maxima X Wide. Maxima C. QUT, Bajaj Chetak
- Bajaj BIKE : Dominar, Dominar 400, Dominar 250, CT, CT 110X, CT 110, CT 100, Pulsar 150, Pulsar 220F, Pulsar 220F, Pulsar 125, Pulsar NS200, Pulsar RS200, bajaj Pulsar 250
होंडा (Honda two wheelers)
होंडा (Honda) कंपनी ने कुछ मॉडलों पर विशेष छूट के साथ ऑफर्स निकाले हैं। जिसमें पुरानी बाइक एक्सचेंज ऑफर में नई बाइक पर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। अगर आप सरकारी कर्मचारी है तो कंपनी आपके लिए 2,000 रुपये की विशेष छूट दे रही है। इनके अलावा अगर आप 125CC क्षमता वाली बाइक लेने पर कंपनी फ्री में आपकी बाइक का इंश्योरेंस करके देगी। read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी
- Honda scooter : Honda Activa 6G, Honda Dio, Honda Activa 125, Honda Grazia
- Honda bikes : Honda Shine, Honda SP 125, Honda Hornet 2.0, Honda Hness CB350, Honda Unicorn, Honda Livo, Honda XBlade, Honda CD 110 Dream, Honda CBR650R, Honda CB350RS, Honda CB200X, Honda CB650R,Honda Gold Wing, Honda CBR1000RR-R, Honda CB500X, Honda CRF1100L Africa Twin, Honda CBR500R, 2021 Honda CB1000R
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)
Hero MotoCorp की बात की जाए तो कंपनी अपने बाइक और स्कूटरों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ऑफर Hero Splendor + रेंज से लेकर Maestro स्कूटर पर है। कंपनी 6,999 रुपये के डाउन पेमेंट देकर नई बाइक या स्कूटर इस दीवाली घर में ला सकते हैं। कंपनी का कहना है कि अगर आप होंडा की कोई स्कूटी या बाइक खरीद रहे हैं तो आपको 12500 रुपये की महाबचत हो सकती है। वहीं, जानकारी के अनुसार ग्राहक वाहनों की खरीद पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी/एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं, इतना ही नहीं ग्राहकों को 2,100 रुपये का cash discount भी मिलेगा। यदि ग्राहक card payment करते हैं तो इस पर उन्हे 7,500 रुपये तक का ऑफर भी मिल सकता है। यह भी पढ़ें - Tata Punch Launch : टाटा पंच लॉन्च, जानें देश की सबसे सुरक्षित कार की कितनी है कीमत।
- Hero scooter : Pleasure+ XTec, New Maestro Edge 110, New Maestro Edge 125 BS6, Maestro Edge 110 BS6, Destini 125 BS6, Pleasure+ BS6, Maestro Edge 125 BS6
- Hero bike : Glamor XTEC, Xpulse 200 BS6, Xtreme 160R BS6, Xpulse 200 4V, Splendor iSmart BS6, Splendor+ BS6, Glamor BS6, HF 100, HF Deluxe BS6, Super Splendor BS6, Maestro Edge 110 BS6 , Xpulse 200T, Xtreme 200T
टीवीएस मोटर (TVS Motor Company)
TVS Motor अपने कस्टूमर्स के लिए ऑफर लेकर आई है। कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank credit card) से बाइक खरीदने पर 5 हजार रुपये तक का कैशबैक देने की बात कर रही है। कंपनी का कहना है कि 160CC की क्षमता वाली RTR 160 4वी बाइक पर 5 साल तक Free Insurence मिलेगा। वहीं, EMI पर बाइक खरीदना चाहते हैं तो TVS Company आपको आसान किस्तों पर वाहन देगी। जिससे आपकी दीवाली की खुशी और भी दोगुना हो जाएगी।
- TVS Scooter - TVS Jupiter, TVS Scooty Pep, TVS Wego, TVS Zest, TVS Ntorq 125, TVS Mopeds, TVS XL 100
- TVS Motorcycles - TVS Star City Plus, TVS Sport, TVS Apache, TVS Victor, TVS Apache RTR 200 4V, TVS Apache RR 310, TVS Apache RTR 160 4V, TVS Radeon