Bajaj Pulsar N250 vs F250: जानें दोनों बाइक्स में क्या है अंतर? कौन सी आपके लिए है परफेक्ट?

Pulsar F250 सेमी फेयर्ड डिजाइन में लाॅन्च की गई है, जबकि Pulsar N250 नेकेड रोडस्टर डिजाइन में पेश की गई है। Bajaj Pulsar 220F को 1.40 लाख रुपये तथा Bajaj Pulsar N250 को 1.38 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है।

 
बजाज ऑटोमोबाइल्स ने हाल ही में Bajaj Pulsar के दो नए वेरिएंट Bajaj Pulsar N250 और Bajaj Pulsar F250 को लॉन्च किया है। यह पहली बार है जब बजाज ने पल्सर को 250 सीसी (Bajaj Pulsar 250cc) में बाजार में उतारा है। Pulsar F250 सेमी फेयर्ड डिजाइन में लाॅन्च की गई है, जबकि Pulsar N250 नेकेड रोडस्टर डिजाइन में पेश की गई है। Bajaj Pulsar 250cc भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer SF 250, Yamaha FZ 25, KTM 250 Duke और Husqvarna Vitpilen 250 को टक्कर देगी।

 

हालांकि लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं कि जब दोनों मॉडल ही 250 सीसी इंजन के साथ हैं तो इनमें अंतर क्या है। तो आज इस खबर में हम आपको Bajaj Pulsar N250 और Bajaj Pulsar F250 वेरिएंट की खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि दोनों बाइक के डिजाइन के साथ ही हैंडलिंग, वजन के अलावा कीमत में भी काफी अंतर है। तो आइए जानते हैं Bajaj Pulsar N250 और Bajaj Pulsar F250 के बीच के बड़े अंतर... Read Also : Bajaj Pulsar 250cc: जाने Pulsar F250 का कैसा है डिजाइन, 10 प्वाइंट में जाने खास फीचर्स

 

Bajaj Pulsar N250 and Bajaj Pulsar F250 Design

  • Bajaj Pulsar 220F की तरह ही Bajaj Pulsar F250 के फ्रंट को फिक्स्ड हेडलाइट पोजीशन के साथ सेमी फेयर्ड डिजाइन में उतारा गया है। इसके हेडलाइट क्लस्टर के बीच के हिस्से में LED प्रोजेक्टर यूनिट को रखा गया है। हाई बीम और लो बीम भी उसी हिस्से में रख गया है। वहीं इसके राइट साइड व लेफ्ट साइड में रिवर्स बूमरेंग और एलईडी डीआरएल दी गई हैं। इसके अलावा हेडलाइट के ऊपर वाईजर को रखा गया है जो सामने से आ रही हवा को रोकता है।
  • वहीं Bajaj Pulsar N250 के फ्रंट में स्टाइलिश व शॉर्प हेडलाइट यूनिट दी गई है। हेडलाइट क्लटर के बीच में एलईडी प्रोजेक्टर व लेफ्ट और राइट साइड में एलईडी डीआरएल दिया गया है। हेडलाइट के ऊपर अनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। गाड़ी के डिजाइन को शार्प व अग्रेसिव रखा गया है।

 

Bajaj Pulsar N250 F250 Seating position and handling

  • Bajaj Pulsar 220F की सीटिंग पोजीशन अपराईट है और इसके राइडर पर आप सीधे आकर बैठ सकते हैं। इसके लिए इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया गया है। यह लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए बेहद उपयुक्त है।
  • Bajaj Pulsar N250 की सीटिंग पोजीशन अग्रेसिव है जिसके चलते राइडर को थोड़ा झुक कर बैठना पड़ेगा। इसमें सिंगल पीस बार हैंडल दिया गया है। यह बाइक किनारों पर बेहतर परफॉर्म करती है और आसानी से किनारों को हैंडल कर लेती है। Read Also : Bajaj Pulsar 250 Launched : कंपनी ने लॉन्च किए बजाज पल्सर 250 के दो मॉडल, कीमत बजट में है, वीडियो देखें

Bajaj Pulsar N250 F250 Lens

Bajaj Pulsar N250 में प्रोजेक्टर लेंस खुला हुआ है जिसके चलते यह थोड़ा बाहर निकला हुआ लगता है, जबकि Bajaj Pulsar 220F  में लेंस थोड़ा ढका हुआ है। Read also : Mahindra Xuv700 की भारी डिमांड, सिर्फ दो हफ्तों में 65 हजार से ज्यादा बुकिंग, इतने दिन में होगी डिलीवरी

 

Bajaj Pulsar N250 F250 Weight

Bajaj Pulsar 220F का वजन 164 किलोग्राम है, वहीं Bajaj Pulsar N250 का वजन 162 किलोग्राम है।

 

कौन सी बाइक किसके लिए है परफेक्ट

  • लंबी यात्रा और टूरिंग के शौकीन लोगों के लिए Bajaj Pulsar N250 एक दम सही बाइक है।
  • शहर के अंदर बाइक चलाने वालों के साथ ही गलियों और किनारों पर राइड का मजा लेने वाले लोगों के लिए Bajaj Pulsar N250 बेहद सही बाइक है।

 

Bajaj Pulsar N250 price & Bajaj Pulsar F250 price

Bajaj Pulsar 220F को 1.40 लाख रुपये तथा Bajaj Pulsar N250 को 1.38 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है।