Bajaj Pulsar 250 in Caribbean Blue Color : युवाओं के दिलों की धड़कन बजाज पल्सर 250 नए रंग में लॉन्च, बाइक के फीचर्स और कीमत जानें
बजाज कंपनी की सबसे फेमस बाइक बजाज पल्सर 250 को कंपनी ने कैरेबियन ब्लू रंग में लॉन्च कया है।
Updated: May 6, 2022, 14:24 IST
Bajaj Pulsar 250 in Caribbean Blue Color : बजाज पल्सर बाइक युवाओं के दिलों पर राज करती है। आज के समय में कई कंपनियां रेसिंग बाइक बना रही हैं, परंतु बजाज पल्सर की चाहत रखने वालों की संख्या अलग ही है। कंपनी ने अब बजाज पल्सर 250 को नए रंग में सभी के सामने पेश किया है।
जानकारी के अनुसार बजाज कंपनी की सबसे फेमस बाइक बजाज पल्सर 250 को कंपनी ने कैरेबियन ब्लू रंग में लॉन्च कया है। बाइक देखने में बेहद शानदार लग रही है। कंपनी ने रंग के अलावा में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया है। read also : Honda City e:HEV (Hybrid) Car Launched : एडवांस फीचर्स से लेस होंडा सिटी हाइब्रिड लाॅन्च, कंपनी का दावा 26.5 kmpl का मिलेगा माइलेज, डिटेल देखें
इतनी है कीमत
बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250) की कीमत के बारे में बात की जाए तो बजाज पल्सर एन250 की कीमत 1,43,680 रुपये और पल्सर एफ 250 की कीमत 1,44,979 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कुल मिलाकर नए रंग कैरेबियन ब्लू में लॉन्च हुई बाइक की कीमत भी दूसरी प्लसर बाइक के बराबर ही रहने वाली है।
अलॉय में मिलेगा स्टीकर
कंपनी ने नए रंग कैरेबियन ब्लू (Pulsar 250 in Caribbean Blue Color) में बाइक लॉन्च करते हुए उसके अलाॅय में रंग को मैच करते हुए स्टीकर भी दिए हैं। जो बाइक को दूसरी बाइक के मुकाबले अलग बनाते हैं। इस रंग में बाइक शानदार दिखाई दे रही है। read also : Royal Enfield : सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण राॅयल एनफील्ड ने बाइक से हटाया ये फीचर, कंपनी ने बुकिंग राशि दोगुनी की, देखें
सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है पल्सर 250 में
जानकारी के अनुसार बजाज कंपनी ने नए प्लेटफॉर्म और टू-वाल्व इंजन के साथ पेश किया गया है। इन बाइक्स में 249.07cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है जो 8,750 rpm पर 24.1 Bhp की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं, जो असिस्ट और स्लिपर क्लच फंक्शन के साथ आते हैं।
ये है बदलाव जो बाइक को खास बनाते हैं
कंपनी ने बजाज के दो मॉडल को अक्टूबर 2021 में लॉन्च कर दिया था। अब नए रंग में लॉन्च किया है। कंपनी ने पल्सर एफ 250 (Bajaj Pulsar F250) में सेमी-फेयरिंग डिजाइन के साथ एक लंबी विंडस्क्रीन, मस्कुलर 14-लीटर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट, स्प्लिट-स्टाइल टेललाइट और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिया गया है। वहीं, पल्सर एन250 (Bajaj Pulsar N250) बिना फेयरिंग के आती है, इसके अलावा बाइक के सभी फीचर्स समान हैं। read : OLA Scooter : ओला स्कूटर खरीदने से पहले यह खबर पढ़ लें, आग लगने के मामले में कंपनी ने 1400 स्कूटर को किया है रिकॉल
बजाज पल्सर 250 कलर ऑप्शन (Bajaj Pulsar 250 Colour option)
जानकारी के अनुसार कंपनी बजाज पल्सर 250 (Bajaj Pulsar 250 ) को तीन रंग - ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन में दे रही है , अब कैरेबियन ब्लू कलर और जुड़ गया है। नए पल्सर में सिंगल पॉड एलईडी हेडलाइट लगाया गया है। यह हेडलाइट प्रोजेक्शन और पोजीशन दोनों का काम करता है। बाइक में पीछे की तरफ स्प्लिट-स्टाइल एलईडी टेललाइट मिलता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सेमी-डिजिटल यूनिट है जो स्पीड और डिस्टेंस के अलावा गियर पोजीशन, रियल टाइम माइलेज और उपलब्ध रेंज के बारे में भी जानकारी देता है।