Honda City e:HEV (Hybrid) Car Launched : एडवांस फीचर्स से लेस होंडा सिटी हाइब्रिड लाॅन्च, कंपनी का दावा 26.5 kmpl का मिलेगा माइलेज, डिटेल देखें

कंपनी ने  शुरूआती कीमत 19.50 लाख रुपये रखी है। सिटी हाइब्रिड एक ही वेरिएंट - ZX में पेश की गई है। यह पांचवीं जनरेशन सिटी से 4 - 4.5 लाख रुपये महंगी है।
 | 
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched :  होंडा कंपनी ने अपनी फेमस होंडा सिटी e:HEV (हाइब्रिड) बुधवार को भारत में लॉन्च कर दी है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसमें कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए हैं जो ग्राहकों को खूब भाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस महीने के लास्ट में कंपनी कार की डिलीवरी शुरू कर देगी। 

 

जानकारी के अनुसार कंपनी ने यह भी दावा किया है कि  Honda City e:HEV (Hybrid)  कार हाईब्रिड इंजन के चलते परफॉमेंस्र में भी अपना शानदार दिखाएगी। वहीं, कंपनी ने इसके लुक में भी थोड़ा चेंज किया है। read  also : Royal Enfield : सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण राॅयल एनफील्ड ने बाइक से हटाया ये फीचर, कंपनी ने बुकिंग राशि दोगुनी की, देखें
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched

इतनी है किमत (Honda City e:HEV (Hybrid) Price)

कंपनी ने Honda City e:HEV (Hybrid)  की शुरूआती कीमत 19.50 लाख रुपये रखी है। सिटी हाइब्रिड एक ही वेरिएंट - ZX में पेश की गई है। यह पांचवीं जनरेशन सिटी से 4 - 4.5 लाख रुपये महंगी है। सिटी हाइब्रिड सेडान की बुकिंग पहले से ही चल रही है।  read : OLA Scooter : ओला स्कूटर खरीदने से पहले यह खबर पढ़ लें, आग लगने के मामले में कंपनी ने 1400 स्कूटर को किया है रिकॉल
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched

ये है Honda City e:HEV (Hybrid) Engine

जानकारी के अनुसार हाइब्रिड इंजन से है लैस नई Honda City e:HEV (Hybrid)  का इंजन बेहद खास है। इस इंजन में होंडा की e-CVT हाइब्रिड सिस्टम का उपयोग किया गया है। इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसी) के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। यह इंजन 1.5 लीटर एटकिंसन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है जो 98 बीएचपी की पॉवर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार की परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है।
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched

तीन अलग-अलग मोड मिलेंगे कार में 


जानकारी के अनुसार कंपनी ने Honda City e:HEV (Hybrid) के पेट्रोल इंजन के साथ, इसके दो इलेक्ट्रिक मोटर कुल मिलाकर 126 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 253 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। सिटी हाइब्रिड को इलेक्ट्रिक ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव में चलाने के अलग-अलग मोड दिए गए हैं। कार में रिजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है जो ब्रेक लगाने पर बैटरी को चार्ज करता है।
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched

पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर की माइलेज का दावा

होंडा कंपनी ने माइलेज शानदार होने का दावा किया है। कंपनी का कहना है कि सिटी हाइब्रिड एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किमी. प्रति ली. माइलेज आसानी से दे सकती है, जो कि ARAI प्रमाणित है। इस कार में 40 लीटर का फ्यूल टैंक है जिसका मतलब है कि हाइब्रिड में यह फुल टैंक ईंधन पर 1,000 किमी. माइलेज दे सकती है।
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched
Honda City e:HEV (Hybrid) Launched

ये हैं बहतरीन सेफ्टी फीचर्स


Honda City e:HEV (Hybrid) कार में कंपनी शानदार सेफ्टी फीचर्स लगाए हैं। जिसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत कई तरह के सुरक्षा फीचर्स शामिल शामिल हैं।

 

ADAS फीचर और 6 एयरबैग मिलेगें

जानकारी के अनुसार होंडा कंपनी ने अपनी इस हाईब्रिड कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है। यह सिस्टम पेडेस्ट्रियन वार्निंग, लेन असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए आइसोफिक्स चाइल्ड पैसेंजर माउंट दिया गया है।

 

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।