Royal Enfield : सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण राॅयल एनफील्ड ने बाइक से हटाया ये फीचर, कंपनी ने बुकिंग राशि दोगुनी की, देखें

Royal Enfield Bike : चिप की कमी के चलते कई कंपनियां ऑर्डर के अनुसार वाहनों का उत्पादन पूरा नहीं कर पा रही है। अगर उत्पादन हो भी गया है तो चिप के चलते उसमें सारे फीचर्स को देने में असमर्थता जता रही हैं।
 | 
Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield remove Tripper Navigation Feature : दुनिया में उथल-पुथल के कारण ज्यातार देशों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें एक है सेमीकंडक्टर चिप। इस समय विदेशों की कई कंपनियां सेमीकंडक्टर चिप के उत्पादन में कटौती कर रही हैं। जिसका सीधा असर भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ रहा है। 
Royal Enfield Meteor 350 and Himalayan
Royal Enfield Meteor 350 and Himalayan
चिप की कमी के चलते कई कंपनियां ऑर्डर के अनुसार वाहनों का उत्पादन पूरा नहीं कर पा रही है। अगर उत्पादन हो भी गया है तो चिप के चलते उसमें सारे फीचर्स को देने में असमर्थता जता रही हैं। अब एक नया मामला राॅयल इनफील्ड बाइक के साथ हुआ है। read : OLA Scooter : ओला स्कूटर खरीदने से पहले यह खबर पढ़ लें, आग लगने के मामले में कंपनी ने 1400 स्कूटर को किया है रिकॉल
Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

दो मॉडल से हटाया यह फीचर

 जानकारी के अनुसार Royal Enfield कंपनी ने अपने दो फेमस बाइक मिटिओर 350 (Meteor 350) और हिमालयन (Himalayan) से 'ट्रिपर नेविगेशन' फीचर (Tripper Navigation Feature in Meteor 350) को हटा दिया है। कंपनी ने इसका कारण सेमीकंडक्टर चिप की पूर्ण आपूर्ति नहीं होना बताया है।ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार पहले ये फीचर दोनों मॉडलों में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर उपलब्ध होते थे, लेकिन अब इन्हें ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध किया जाएगा। अब ट्रिपर नेविगेशन फीचर लेने के लिए ग्राहकों को इसे एक अलग फीचर के रूप में खरीदना होगा। यह बदलाव 1 मई से लागू हो गया है। 
Royal Enfield Himalayan
Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield कंपनी ने दोनो मॉडल की कीमत घटाई

इस फीचर्स को दो मॉडल में ना देने के कारण कंपनी ने इन दोनां बाइक की कीमतें भी घटना दी हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी ने दोनों मॉडल पर 5 हजार रुपये की कटौती की है। अब अगर आप यह दोनों बाइक बुक कराते हैं तो आपको कुल राशि में 5000 रुपये कम देने होंगे। कंपनी क्लासिक 350 के नए मॉडल और स्क्रैम 411 में पहले से ही ट्रिपर नेविगेशन को ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध करा रही है। read : Tata Electric car : कल लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की नई Eletric car, जानें क्या होंगे फीचर्स
Royal Enfield Himalayan
Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield बाइक बुकिंग की कीमत में इजाफा

जहां कंपनी ने बाइक से यह फीचर हटाया है, वहीं, दूसरी ओर Royal Enfield कंपनी ने सभी मॉडल की बुकिंग राशि को बढ़ा दिया है। जहां आपको पहले रॉयल इनफिल्ड बाइक की बुकिंग पर 10 हजार रुपये जमा करने होते थे वहीं, आपको अब 20 हजार रुपये जमा करने होंगे। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।