OLA Scooter : ओला स्कूटर खरीदने से पहले यह खबर पढ़ लें, आग लगने के मामले में कंपनी ने 1400 स्कूटर को किया है रिकॉल

जांच करने और निर्माताओं पर उचित कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष पैनल गठित किया है।
 | 
ola
Ola Electric Scooter : भारत में तेजी के साथ लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। जिसके चलते कई सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने लगी हैं। ओला कंपनी भी अपने स्कूटर बेच रही है। परंतु इस महीने के शुरूआत में कई वीडियो वायरल हुई जिसमें ओला स्कूटर सहित कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगती देखी गई। अब ओला कंपनी ने 1400 से ज्यादा स्कूटर को वापस बुलाया है। 

ola

जानकारी के अनुसार कंपनी ने करीब 1441 बिक्री हो चुके स्कूटर को वापस कंपनी मंगाया है। जिससे आग लगने के कारणों की जांच की जा सके। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में ओला का काफी प्रचार किया गया था। काफी लोगों ने इसे खरीदा भी है। स्कूटर की लेड डिलीवरी के चलते कंपनी पहले भी चर्चाओं में रह चुकी है। read : 16 YouTube Channel Blocked : झूठी सूचना प्रसारित करने पर भारत-पाकिस्तान के 16 YouTube चैनल ब्लॉक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने की कार्रवाई

 

सरकार भी सख्त 

इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) में बैटरी फटने या अन्य किसी कारण के आग लगने की घटना पर सरकार भी सख्त है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गढ़करी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने साफ कर दिया है। जिस-जिस कंपनी के स्कूटर में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं उन पर कार्रवाई की जा सकती है। जांच करने और निर्माताओं पर उचित कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष पैनल गठित किया है। हाल ही में केंद्र सरकार की फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट एजेंसी (सीएफईईए) (Fire Explosive and Environment Agency) ने इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को वाहनों में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए नोटिस भेजा है।

ola

सेफ्टी फीचस जांचेगी कंपनी

जानकारी के अनुसार कंनलह ले  उस बैच में निर्मित सभी 1,441 स्कूटरों को वापस रिकॉल कर रही है। ओला ने कहा कि रिकॉल होने वाली स्कूटरों का हमारे सेवा इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सुरक्षा प्रणालियों की भी पूरी तरह से जांच की जाएगी। read : Maruti Suzuki XL6 launch : नए फीचर्स और इंजन के साथ आई Maruti की ये कार, जानें कीमत बहुत कुछ

ola electric scooter

कंपनी का कहना- मानक पूरे करती हैं हम

ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार, उसके इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बैटरी भारत की AIS 156 स्टैंडर्ड के साथ-साथ यूरोपीय ECE 136 स्टैंडर्ड का भी अनुपालन करते हैं। हाल ही में, देश के विभिन्न हिस्सों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की व्यापक घटनाएं हुई हैं, जिससे निर्माताओं को अपने वाहनों को वापस बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

ola

 

इन स्कूटरों में हुई आग लगने की घटना

  • ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech)

  • प्योरईवी (PureEV)
  • ओला (OLA)

ola

गडकरी के अनुसार, भारत सरकार डिफॉल्ट करने वाली कंपनियों पर जरूरी ऑर्डर जारी करेगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए गुणवत्ता केंद्रित दिशानिर्देश जारी किया जाएगा। यदि कोई कंपनी अपनी प्रक्रियाओं में लापरवाही बरतती है, तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा और सभी दोषपूर्ण वाहनों को वापस बुलाने का भी आदेश दिया जाएगा।" इस महीने की शुरूआत में ओला ई-स्कूटर में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद प्योर ईवी के एक स्कूटर में भी आग लग गई थी। वहीं ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने से दो लोगों की जान चली गई थी। कंपनियों का कहना है कि वे घटनाओं की जांच कर रही हैं।

ola front

जुर्माना लगा सकती है सरकार

केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मामले के लिए पैनल तो गठित किया है वहीं, दूसरी ओर सरकार ने अपने सख्त रुख को भी दिखाया है।  नितिन गढकरी ने साफ कर दिया है कि इन घटनाओं में शामिल कंपनियों पर सरकार जुर्माना भी लगा सकती है। वहीं, खराब बिल्ड क्वालिटी के चलते कंपनियों को वाहन वापस भी लेने पड़ सकते हैं। 

ola scoter

स्कूटरों में यह समस्याएं भी आ रहीं

जानकारी के अनुसार भारत बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों की तादात तेजी से बढ़ी है। जिसमें अनेक कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहक अन्य कई परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इसमें स्कूटर की खराब बिल्ड क्वालिटी, सॉफ्टवेयर में खराबी, क्विक डिस्चार्ज आदि कई समस्याएं सामने आ रही हैं। जिसके चलते लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति खराब अनुभव से गुजरना पड़ रहा है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।