मेरठ: मेडिकल कॉलेज में शिफ्टिंग के दौरान खत्म हुई ऑक्सीजन, मरीज की तड़प-तड़प कर मौत; अधिकारी बोले- जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी....

मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी त्रिलोकी की पत्नी इंद्रावती को गंभीर हालत में बुधवार की देर रात आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। इंद्रावती का इलाज कर रहे डॉ. संदीप मालियान के मुताबिक मरीज का हीमोग्लोबिन लेवल चार था और वह सांस की बीमारी से पीड़ित थी। गुरुवार सुबह 11 बजे मरीज को आपातकालीन विभाग से आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा था।
 | 
MEERUT MADICAL
गुरुवार को महिला की मेरठ मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि आईसीयू (ICU) में शिफ्ट करने के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण महिला की सांसें फूलने लगीं। वह तड़प-तड़प कर मौत हो गई। महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।READ ALSO:-मेरठ समेत इन शहरों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी, लगातार बढ़ते तापमान ने बढ़ाई चिंता; ऐसे रखें अपना ख्याल....

 

मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी त्रिलोकी की पत्नी इंद्रावती को गंभीर हालत में बुधवार की देर रात आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। इंद्रावती का इलाज कर रहे डॉ. संदीप मालियान के मुताबिक, मरीज का हीमोग्लोबिन लेवल चार था और वह सांस की बीमारी से पीड़ित थी। गुरुवार सुबह 11 बजे मरीज को आपातकालीन विभाग से आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा था।

 

त्रिलोकी ने बताया कि वार्ड ब्वॉय ऑक्सीजन लगाकर मरीज को स्ट्रेचर पर ले जा रहा था। 50 मीटर चलने के बाद सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई। मरीज की सांसें फूलने लगीं और तड़प-तड़प कर मौत हो गई। यह देख परिजन आक्रोशित हो गये और इमरजेंसी में हंगामा कर दिया। सीएमएस डॉ. धीरज राज मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया।

 KINATIC

सीएमएस ने बताया कि घटना के वक्त इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात पांच वार्ड ब्वॉय को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मैं आज शहर से बाहर था। सीएमएस से प्रकरण की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्हें निर्देशित किया है कि जांच कर पूरे मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।