मेरठ : सड़क पर कावड़ियों ने कार में जमकर की तोड़फोड़....कांवड़ खंड़ित होने से गुस्साए कावड़िये, 3 लोगों ने भागकर बचाई जान, एक पकड़ा गया
उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा पर गलत साइड से आ रही एक कार ने कांवड़िये को टक्कर मार दी। कांवड़ टूटने से गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की और चालक की पिटाई कर दी। कार दुर्घटना के बाद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।
Jul 26, 2024, 16:39 IST
|
कांवड़ यात्रा के दौरान कई जगहों पर हंगामे और मारपीट के वीडियो सामने आ रहे हैं। गुस्साए कांवड़ियों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मारपीट के कई वीडियो वायरल हैं। इसी बीच मेरठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गुस्साए कांवड़ियों ने कार सवार लोगों पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने भागकर खुद को बचाया लेकिन एक व्यक्ति पकड़ा गया, जिसके कपड़े तक फाड़ दिए। READ ALSO:-नेमप्लेट पर सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश, नहीं लिखना होगा नाम, योगी सरकार ने क्या दलीलें दीं? कोर्ट ने UP-उत्तराखंड से मांगा जवाब
Warning: Disturbing video
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 26, 2024
In UP, commuters continue to face wrath of Kanwariyas over suspicion of desecration of Kanwar. Car occupants in Meerut were waylaid and assaulted using iron rods by a Kanwariya group. In the video, car occupants could be seen trying to escape from the… pic.twitter.com/7EresmYf5q
वायरल वीडियो में कांवड़िए एक कार को तोड़ते नजर आ रहे हैं। कांवड़ियों ने जब कार में तोड़फोड़ शुरू की तो उसमें सवार तीन लोग निकलकर भाग गए। एक व्यक्ति उनके हाथ आ गया, जिसे बुरी तरह पीटा गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और एक व्यक्ति की पिटाई हो चुकी थी।
मेरठ में जिन कांवड़ियों ने जिस कार पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया, उस कार में बैठे युवक 'दूसरे' समुदाय से थे। जिसमें से एक युवक को कांवड़ियों ने बेरहमी पीटा, उसके कपड़े तक फाड़ दिए। दो युवकों ने भागकर जान बचाई। @dgpup साहब क्या @Uppolice एक्शन लेगी? pic.twitter.com/wgxat0z0U4
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) July 26, 2024
कांवड़ियों का आरोप है कि कार में चार लोग सवार थे, वे गलत दिशा से कार चला रहे थे। हम सामने से आ रहे थे, फिर भी उन्होंने हमें टक्कर मार दी। हम इतनी दूर से आ रहे हैं कि हमारे पैरों में छाले पड़ गए हैं। सारी मेहनत बर्बाद हो गई। कांवड़ यात्रा में शामिल एक व्यक्ति ने बताया कि कार ने एक व्यक्ति की कांवड़ तोड़ दी और दूसरे को टक्कर मार दी।
कांवड़ियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले यूपी के संभल में कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई थी। बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने डीजे बजाने का विरोध किया तो कहासुनी हो गई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे, लाठी-डंडे और पत्थर चले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया।
थाना परतापुर क्षेत्र मे हुई घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बाइट। #Meerutpolice #UPPolice pic.twitter.com/gpUZQzeZCX
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) July 26, 2024
इससे पहले मुजफ्फरनगर से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। इस घटना में कांवड़ियों ने मिलकर एक ढाबे पर तोड़फोड़ की थी। तब भी कांवड़ियों ने आरोप लगाया था कि उनके एक साथी को कार चालक ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था।