मेरठ के घंटाघर में नकली घड़ियों का भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद, दो गिरफ्तार
पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर विभिन्न नामी कंपनियों की नकली घड़ियां बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
Apr 6, 2025, 12:25 IST
|

मेरठ के घंटाघर स्थित कोटला इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न नामी कंपनियों की नकली घड़ियां बनाने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान भारी संख्या में नकली घड़ियां और उन्हें बनाने का सामान बरामद किया है।READ ALSO:-मेरठ में रामनवमी की धूम, शोभायात्राओं और मंदिरों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
शनिवार को नई दिल्ली के द्वारका निवासी गौरव तिवारी ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिलकर घंटाघर के कोटला में नकली घड़ियों के कारोबार की सूचना दी और छापेमारी में सहयोग मांगा था। एसएसपी ने तत्काल देहली गेट थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।
देहली गेट के इंस्पेक्टर रमेश चंद शर्मा ने दारोगा सुरेश पाल सिंह और पुलिस टीम को गौरव तिवारी के साथ भेजा। पुलिस टीम ने कोटला के पास स्थित मेट्रो वाच सेंटर पर छापा मारा। दुकान के मालिक केसरगंज निवासी अंसार हसन ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। मेट्रो वाच सेंटर से पुलिस ने फास्ट ट्रैक कंपनी की 137, टाइटन कंपनी की 11 और सोनाटा कंपनी की 31 नकली घड़ियां बरामद कीं। इसके अतिरिक्त, सोनाटा की 43 बाडी, सोनाटा के 422 डायल और फास्ट ट्रैक के 100 डायल भी बरामद हुए। इस छापेमारी से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
इसके बाद पुलिस टीम ने नेशनल एजेंसी नामक एक अन्य दुकान पर भी छापा मारा। यहाँ से फास्ट ट्रैक कंपनी की 28 चेन और सोनाटा व टाइटन कंपनी का एक-एक डायल बरामद हुआ। इस दुकान के मालिक शाहपीर गेट निवासी मुगीश आलम को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
शिकायतकर्ता गौरव तिवारी ने देहली गेट थाने में दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस नकली घड़ी के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।
