बिजनौर: युवक की संदिग्ध मौत, पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
चेहरा न देखने देने पर पत्नी ने किया हंगामा, पुलिस को बुलाकर ससुराल वालों पर लगाया हत्या का इल्जाम, नूरपुर के गोहावर गांव का मामला
Apr 10, 2025, 12:56 IST
|

बिजनौर: बिजनौर जिले के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव गोहावर में गुरुवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर ही पति की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे मामला और अधिक उलझ गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।READ ALSO:मेरठ: स्कूल-मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने पर बवाल, महिलाओं ने दीपोत्सव मनाकर जताया अनोखा विरोध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना नूरपुर के गांव गोहावर निवासी नरेंद्र नामक युवक की आज संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गई। जैसे ही मौत की खबर फैली, मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी नीरज, जो अपने मायके गई हुई थी, तुरंत अपने ससुराल गोहावर पहुंची।
नीरज का आरोप है कि जब वह घर पहुंची तो ससुराल वालों ने उसे उसके पति नरेंद्र का चेहरा तक नहीं देखने दिया। इस बात पर नीरज का गुस्सा भड़क गया और उसने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने तत्काल फोन कर पुलिस को सूचना दी। नीरज ने अपने ससुराल वालों (मृतक के परिजनों) पर सीधे तौर पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया है।
सूचना मिलने पर थाना नूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों व मृतक की पत्नी से पूछताछ की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मौजूद थी और मौत के कारणों का पता लगाने तथा पत्नी द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की सच्चाई जानने के लिए तफ्तीश में जुटी हुई थी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
