बिजनौर: रिश्तों का कत्ल, कलयुगी बहू ने बुजुर्ग ससुर को लाठी-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल
संपत्ति विवाद में 72 वर्षीय ससुर को बहू ने किया लहूलुहान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी
Apr 4, 2025, 20:28 IST
|

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। यहां थाना कोतवाली शहर के स्वाहेडी गांव में एक बहू ने अपनी उम्रदराज ससुर को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस कलयुगी बहू की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को स्तब्ध कर दिया है।READ ALSO:-बिजनौर : शेरकोट के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुसैन अहमद अंसारी का निधन, राहुल गांधी के माने जाते थे करीबी
पीड़ित 72 वर्षीय बुजुर्ग दाताराम ने थाना कोतवाली पहुंचकर अपने बड़े बेटे ऋषिराम और उसकी पत्नी राजवाला के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। बुजुर्ग दाताराम ने पुलिस को एक वीडियो भी सौंपा है, जिसमें उनके बेटे की पत्नी राजवाला उन्हें लाठी और घूसों से पीटती हुई साफ नजर आ रही है।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) April 4, 2025
थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 287/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस में स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर, जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/r2gJ6yJdbm
अपनी शिकायत में दाताराम ने पुलिस को बताया कि उनकी संपत्ति और जमीन पर उनके छोटे बेटे नीरू का भी बराबर का हक है, लेकिन उनका बड़ा बेटा ऋषिराम और उसकी पत्नी राजवाला मिलकर उस जमीन पर जबरन कब्जा किए हुए हैं और उसे हड़पना चाहते हैं। जब भी दाताराम अपने बड़े बेटे ऋषिराम से छोटे बेटे नीरू को उसका हिस्सा देने की बात करते हैं, तो ऋषिराम और उसकी पत्नी राजवाला उनके साथ मारपीट करते हैं। बुजुर्ग ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार उन्हें इन लोगों से बचाया है। दाताराम ने अपनी शिकायत में यह भी आशंका जताई है कि उनका बेटा ऋषिराम और बहू राजवाला मिलकर किसी भी दिन उनकी हत्या कर सकते हैं।
@khabreelal_news बिजनौर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गांव में कलयुगी बहू ने अपने बुजुर्ग ससुर को डंडों और लात-घूंसों से पीटकर घायल कर दिया। बहू द्वारा बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर बहू के खिलाफ तहरीर दी है। pic.twitter.com/daDRsAbzuX
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) April 4, 2025
बुजुर्ग दाताराम की शिकायत पर बिजनौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके बड़े बेटे ऋषिराम और बहू राजवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद बुजुर्ग के साथ न्याय किया जाएगा।
इस मामले पर बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. संजीव बाजपेयी ने बताया कि यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने भी बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी ऋषिराम और राजवाला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने समाज में बुजुर्गों की सुरक्षा और पारिवारिक मूल्यों को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।
