UP Assembly Election: बसपा ने पहली बार की पार्टी में प्रवक्ताओं की नियुक्ति, यूपी चुनावों से पहले उठाया बड़ा कदम

बहुजन समाज पार्टी ने भी तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है, ये तीनों प्रवक्ता मीडिया समेत अलग-अलग मंचों पर बसपा की बात रखेंगे।

 | 
bsp
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। चुनावी संग्राम को देखते हुए पार्टियां खुद को मजबूती के साथ जनता के बीच प्रस्तुत करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी ने भी तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है, ये तीनों प्रवक्ता मीडिया समेत अलग-अलग मंचों पर बसपा की बात रखेंगे। Read Also : सपा महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति, जानिये अखिलेश यादव ने किसे सौंपी जिम्मेदारी

 

ऐसा पहली बार है जब बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी में प्रवक्ताओं की नियुक्ति  की है। अब से पहले कभी बसपा में कोई भी आधिकारिक प्रवक्ता नहीं था। अभी तक पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती तथा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ही कोई बयान जारी करते थे, लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए तीन प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर दी है। Read Also : सतीश मिश्रा बोले- 2007 की तरह 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी बसपा, इस विधानसभा का बसपा उम्मीदवार घोषित

 

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को डॉ. एमएच खान, धर्मवीर चौधरी तथा फैजान खान की पार्टी के प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति की है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।