4 महीने Free Broadband सर्विस दे रही ये कंपनी, पूरे देश में लागू होगा ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल Bharat Fibre, DSL, landline और BBoWiFi ग्राहकों को 4 महीने तक की ब्रॉडबैंड सर्विस फ्री दे रही है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को 36 महीने का एडवांस रेंटल प्लान लेना होगा। 

 | 
Broadband Internet
Free Broadband Internet For 4 Month: आज के दौर में सबसे बड़ी जरूरत इंटरनेट बन गया है। घर, दफ्तर हो या दुकान बिना इंटरनेट के कई काम अधूरे रह जाते हैं। आजकल तो तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (बल्ब, टीवी, एसी, फ्रिज) तक में wifi फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसकी मदद से इन्हें ऑपरेट करने में आसानी होती है। ऐसे में तमाम इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियां बेहतरीन ऑफर अपने ग्राहकों के लिए पेश कर रही है, इसी राह पर अब सरकारी टेलीकाॅम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) भी चल पड़ी है। Read Also : Rs300 की EMI पर ऐसे बुक करें JioPhone Next 4G स्मार्टफोन, 2 साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज मिलेगा Free DATA और कॉलिंग

 

भारत संचार निगम लिमिटिड (BSNL) अपने Bharat Fiber और Digital Subscriber line के ग्राहकों को बॉडबैंंड सर्विस 4 महीने के लिए फ्री दे रही है। कंपनी ने यह ऑफर BSNL Landline और Broadband over Wi-Fi (BBoWiFi) सब्सक्राइबर्स के लिए पूरे देश में जारी किया है। हालांकि अंडमान और निकोबार सर्कल को छोड़कर, अन्य सभी सर्किलों में एक समान रैंटल टैरिफ के लिए कंपनी ने अपनी भारत फाइबर प्लान को रेगुलराइज्ड कर दिया है। बता दें कि भारत फाइबर fibre-to-the-home (FTTH)  ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करता है, जिसकी शुरुआत 449 रुपये से होती है। Read Also : Slice Pay Credit Card : मिलेगी 10 लाख तक की लिमिट, घर बैठे-बैठे 5 मिनट में ऐसे बनवाएं ये शानदार क्रेडिट कार्ड

 

ऐसे मिलेगी free Broadband Service

TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल Bharat Fibre, DSL, landline और BBoWiFi ग्राहकों को 4 महीने तक की ब्रॉडबैंड सर्विस फ्री दे रही है। हालांकि इसके लिए ग्राहकों को 36 महीने का एडवांस रेंटल प्लान लेना होगा। यानि एक साथ 36 महीने का किराया देकर ग्राहक 40 महीने तक ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, कंपनी 24 महीने के एडवांस रेंटल प्लन पर 3 महीने की ब्रॉडबैंड सर्विस फ्री में दे रही है। वहीं 12 महीने के एडवांस पेमेंट पर ग्राहकों को 1 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी। Read Also : 2K डिस्प्ले वाला Nokia T20 टैबलेट भारत में लॉन्च, 8,200mAh बैटरी चलेगी 15 घंटे तक नॉन स्टॉप

 

1800003451500 पर फोन कर या फिर अपने नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर में जाकर ग्राहक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं। वहीं ऑफर से जुड़ी डिटेल जानने के लिए बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट भी विजिट कर सकते हैं। बता दें कि बीएसएनएल ने  फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत पिछले साल फरवरी महीने में महाराष्ट्र में की थी। वहीं, अब यह सुविधा पूरे देश के लिए जारी की जा रही  है। 

 

फ्री सर्विस ऑफर के साथ बीएसएनएल ने अंडमान और निकोबार सर्कल को छोड़कर अपने सभी सर्किलों में समान रैंटल टैरिफ ऑफर करने के लिए अपनी भारत फाइबर प्लान को रेगुलराइज्ड कर दिया है। KeralaTelecom की रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव 449 रुपये से शुरू होने वाले भारत फाइबर प्लान से लागू होता है और 1,499 रुपये तक जाता है। ऑपरेटर ने यह भी कहा है कि वह मौजूदा Disney+Hotstar Premium प्लान को बंद कर रहे हैं।
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।