2K डिस्प्ले वाला Nokia T20 टैबलेट भारत में लॉन्च, 8,200mAh बैटरी चलेगी 15 घंटे तक नॉन स्टॉप

Nokia T20 टैब के Wi-Fi only वेरिएंट (3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज) की कीमत 15499 रखी गई है, जबकि (4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज) स्टोरेज Wi-Fi only वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है।

 | 
Nokia T20
अपने पहले एंड्रॉयड टैबलेट Nokia T20 को Nokia brand लाइसेंस HMD Global ने भारत में सोमवार को लाॅन्च कर दिया। इस टेबलेट में नोकिया ने 2K दिया है। इसके अलावा इसमें 8,200 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसमें 15 घंटे तक इंटरनेट का इस्तेमाल (वेब ब्राउसिंग) कर सकते हैं। इसके अलावा HMD Global का यह भी दावा है कि इस टेबलेट में दो साल तक फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रड्स और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। Nokia T20 की भारत में सितंबर महीने में लॉन्च हुए Realme Pad के साथ होगी। Realme Pad की कीमत 13999 रुपये है, जबकि नोकिया T20 की कीमत 15499 रुपये है।

 

Nokia T20 price in India

Nokia T20 टैब के Wi-Fi only वेरिएंट (3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज) की कीमत 15499 रखी गई है, जबकि (4 GB रैम और 32 GB स्टोरेज) स्टोरेज Wi-Fi only वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इसके अलावा Nokia T20 4G वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। Read Also : Slice Pay Credit Card : मिलेगी 10 लाख तक की लिमिट, घर बैठे-बैठे 5 मिनट में ऐसे बनवाएं ये शानदार क्रेडिट कार्ड

 

Nokia T20 Buy online & Offline

नोकिया टी20 को Nokia.com और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Flipkart पर भी आप इस टैब को खरीद सकते हैं। टैबलेट खरीदने वाले ग्राहकों को Spotify का प्रीलोडेड एक्सेस दिया जाएगा। इसके अलावा, ग्राहकों को कई तरह के फाइनेंस ऑफर भी मिल रहे हैं। Read Also : Rs300 की EMI पर ऐसे बुक करें JioPhone Next 4G स्मार्टफोन, 2 साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज मिलेगा Free DATA और कॉलिंग

 

Nokia T20 specifications

  • Nokia T20 Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • 10.4 इंच के 2K (1,200x2,000 पिक्सल) in-cell डिस्प्ले वाले इस टैब में 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है।
  • टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc T610 चिपसेट से लैस है।
  • इसमें 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • नोकिया टी20 टैब में 5 MP का सेल्फी कैमरा और 8 MP का रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा पैनल के साथ एलईडी फ्लैश भी दी गई है।
  • टैबलेट में OZO Playback और स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं।
  • नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन भी दिए गए हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE (optional),  Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।
  • नोकिया टी20 टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15 वॉट के चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।