Slice Pay Credit Card : मिलेगी 10 लाख तक की लिमिट, घर बैठे-बैठे 5 मिनट में ऐसे बनवाएं ये शानदार क्रेडिट कार्ड

Slice Pay Visa Card भी SBI, HDFC और अन्य कंपनियों के क्रेडिट कार्ड की तरह ही है। कार्ड का उपयोग भी अन्य कंपनियों के कार्ड की तरह ऑफलाइन और ऑनलाइन कर सकते है। 

 | 
Slice Pay Credit Card

आज के दौर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हर नौकरीपेशा आदमी की जरूरत बन गया है। वक्त-बेवक्त जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड (Credit Card Kaise Banta hai) हमारे बहुत काम आता है। यदि हमारे पास क्रेडिट कार्ड है तो हम आसान किस्तों में अपनी जरूरत का कोई भी समान आसानी से खरीद सकते हैं, खास बात यह है कि क्रेडिट कार्ड (kaun sa Credit Card Accha hai) का बकाया चुकाने के लिए हमें 45 दिन का समय मिलता है।

यदि हम तय समय सीमा में क्रेडिट कार्ड का पैसा चुका देते हैं तो हमें कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना पड़ता। इतना ही नहीं क्रेडिट कार्ड (Credit Card Payment) के सही इस्तेमाल से हमारा क्रेडिट स्कोर भी मजबूत होता है जो हमें पर्सनल लोन, ऑटो लोन (Loan Kaise Le) समेत कई तरह के लोन लेने में मदद करता है। Read Also : Toyota Innova Crysta Limited Edition : नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत है बजट में, XUV700 को देगी टक्कर


हालांकि किस कंपनी का क्रेडिट कार्ड बेहतर है ये चुनाव कर पाना (Credit Card Apply Online) मुश्किल है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना किसी पेपर वर्क के सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे-बैठे आपको 10 लाख रुओय तक की लिमिट दे सकता है। इस कंपनी का नाम SlicePay Company India है। 

बता दें कि SlicePay ने हाल ही में Visa कार्ड लांच किया है, आज हम आपको Slice Pay Visa के इसी कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है Slicepay Visa कार्ड और कैसे आप इसे बनवा सकते हैं।

जानिए Slice Credit Card के बारे में 

Slice Pay Visa Card भी SBI, HDFC और अन्य कंपनियों के क्रेडिट कार्ड की तरह ही है। कार्ड का उपयोग भी अन्य कंपनियों के कार्ड की तरह ऑफलाइन और ऑनलाइन कर सकते है। खास बात यह है कि क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन या प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होगा। और ग्राहकों से किसी तरह की कोई सालाना फीस भी नहीं वसूली जाती है। 

Slice Pay Credit Card कैसे बनवाएं

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर में जाना होगा। यहां Slice Credit Card सर्च कर एप इंस्टॉल करें। इसके बाद एप में मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद आपसे  मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा। Read Also : देखना है T-20 Word Cup तो ऐसे फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन, करें ये काम

सभी जानकारियां भरने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा और आप कार्ड के लिए एलिजिबल हो या नहीं यह मैसेज स्क्रीन पर आ जाएगा। यदि आप इलीजिबल हो तो आपको दी गई लिमिट बताई जाएगी (यह 10 लाख तक हो सकती है)। इसके बाद आप फिजिकल कार्ड मंगवाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि इस ऐप को भारत में लगभग 30 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। 

Slice Pay Card की खासियत

  • स्लाइसपे क्रेडिट कार्ड में 10 लाख रुपये तक की लिमिट मिलती है जो अन्य बैंकों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। 
  • कार्ड लेते समय आपको किसी भी तरह की कोई रजिस्ट्रेस्शन फीस नहीं देनी होगी।
  • कार्ड के लिए कोई Annual Maintenance Charge भी नहीं देना होगा।
  • कार्ड पर किसी तरह का अतिरिक्त शुक्ल नहीं लगता है।
  • कार्ड के जरिये की गई प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर  2% तक का कैशबैक भी मिलेगा।
  • इस कार्ड के जरिये महीने की EMI भी भरी जा सकती है। 
  • Slice Card की मदद से क्रेडिट स्कोर सुधार सकते है। 
  • कार्ड को उपयोग करने वाले की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 

ऐसे करता है काम 

Slice Pay कार्ड की मंथली सायकिल महीने की 1 तारीख से शुरू होगी और अगले महीने की 1 तक चलेगी। कार्ड के बकाया पैसों का भुगतान आप महीने की 5 तारीख तक कर सकते हैं। यदि किसी वजह से पूरे बिल का एक साथ भुगतान नहीं भर पाते है तो आप इसे EMI में भी पे कर सकते है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।