SBI Credit Card से EMI पर शॉपिंग करना पड़ेगा महंगा, बैंक वसूलेगा प्रोसेसिंग शुल्क, जाने कितना

SBI Credit Card: रिटेल स्टोर के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे Amazon, Flipkart और Myntra पर की गई सभी EMI ट्रांजेक्शन पर भी यह प्रोसेसिंग फीस लागू होगी।

 | 
sbi
Credit Card Processing Fee; SBI To Charge A Fee Of Rs 99 And Tax: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। दरअसल एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card SBI) के माध्यम से किए गए EMI लेनदेन को महंगा करने का फैसला किया है। बैंक द्वारा जानी निर्देश के मुताबिक अब क्रेडिट कार्ड (Credit) द्वारा किए गए सभी EMI लेनदेन पर प्रोसेसिंग फीस वसूली जाएगी। इस पर 18% जीसएटी अलग से लगेगा।

 

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPSL) के मुताबिक यह प्रोसेसिंग शुल्क टैक्स के साथ 99 रुपये का होगा। बैंक द्वारा जारी यह नए दिशा-निर्देश 1 दिसंबर 2021 से लागू होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि बैंक रिटेल स्टोर के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे Amazon, Flipkart और Myntra पर की गई सभी EMI ट्रांजेक्शन पर भी यह प्रोसेसिंग फीस लागू होगी। (यह भी पढ़ें : Cashback चाहिए तो Airtel और Jio यूजर्स इन प्लांस से करें रिचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड Data)

 

SBI ने Credit Card ग्राहकों को भेजा मैसेज

इस संबंध में SBI ने सभी SBI Credit Card Holders को ई-मेल के जरिए सूचना दी है। बैंक ने लिखा है कि “प्रिय कार्डधारक, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि 01 दिसंबर 2021 से मर्चेंट आउटलेट/वेबसाइट/ऐप पर किए गए सभी मर्चेंट EMI ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में 99+ लागू टैक्स शुल्क लिया जाएगा। इस बारे में यदि कोई ग्राहक ज्यादा जानकारी लेना चाहता है तो उसके लिए बैंक ने मेल में एक लिंक भी दिया है।  (यह भी पढ़ें : Reliance JioBook: Jio लाने वाला है सस्ता Laptop! इन खासियत से हो सकता है लैस

 

SBI CREDIT CARD से हुई किसी भी EMI खरीदी पर लगेगा चार्ज

एसबीआई के इस फैसले को समझने के लिए मान लीजिए आपने ऑनलाइन किसी वेबसाइट से कोई मोबाइल फोन खरीदा। इसका पेमेंट करते समय आपने SBI CREDIT CARD EMI मोड चुना तो आपको मोबाइल के मूल्य के साथ ही 99 रुपए+ टैक्स अलग से देना होगा। यह चार्ज आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में EMI अमाउंट के रूप में दिखेगा। यह प्रोसेसिंग चार्ज इंटरेस्ट अमाउंट के बाद लगेगा। जीरो कॉस्ट ईएमआई पर भी यह प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। हालांकि अगर पेमेंट फेल हो जाता है या ऑर्डर कैंसिल किया जाता है तो यह शुल्क आपको रिफंड कर दिया जाएगा।  (यह भी पढ़ें : Microsoft Surface SE: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया बेहद सस्ता लैपटॉप, जानिए Windows 11SE से लैस Laptop की कीमत और खासियत)

 

अभी तक किसी और क्रेडिट कार्ड कंपनी ने शुरू नहीं किया

बता दें कि सबसे पहले SBI क्रेडिट कार्ड ने इसकी शुरुआत की है। अभी तक किसी और बैंक ने ईएमआई ट्रांजेक्शन पर प्रोसेसिंग शुल्क वसूलना शुरू नहीं किया है, लेकिना माना जा रहा है कि अब अन्य बैंक भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। इस फैसले से Buy Now Pay Later स्कीम पर भी असर हो सकता है। ग्राहक ज्यादा खरीदी इसी से करते हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।