Cashback चाहिए तो Airtel और Jio यूजर्स इन प्लांस से करें रिचार्ज, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड Data

Jio-Airtel Cashback offer:  टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों की सहूलियत के लिए रोज नए-नए प्लान (Prepaid Plan) लेकर आती हैं। इन प्लांस पर कंपनियां कई कैशबैक ऑफर (Cash Back offer) भी देती हैं।

 | 
airtel-jio-best-prepaid-plans-comes-with-cashback
Jio-Airtel Cashback offer: आज के दौर में ज्यादार काम के लिए इंटरनेट जरूरी है, ऐसे में डेटा (Free Data) की खपत भी बढ़ गई है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां भी ग्राहकों की सहूलियत के लिए रोज नए-नए प्लान (Prepaid Plan) लेकर आती हैं। यूजर्स को लुभाने के लिए इन प्लांस पर कंपनियां कई कैशबैक ऑफर (Cash Back offer) भी देती हैं। ऐसे ही कुछ कैशबैक ऑफर Jio ने सितंबर में अपने प्रीपेड प्लांस पर लागू किए थे जो अभी तक भी जारी हैं। इसके अलावा Airtel भी अपने ग्राहकों को कई ऑफर दे रही है जिसमें यूजर्स को एक्ट्रा डेटा (Extra Data) से लेकर अन्य कई सुविधाएं मिलती हैं।

 

whatsapp gif

बता दें कि Jio 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान पर कैशबैक ऑफर दे रहा  है। कंपनी इन प्लान्स पर 50 रुपये, 111 रुपये और 120 रुपये का कैशबैक दे रहा है, जबकि Airtel 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 449 रुपये, 558 रुपये, 598 रुपये और 698 रुपये के प्रीपेड प्लान पर मुफ्त रिचार्ज कूपन ऑफर कर रहा है। Read Also : Reliance JioBook: Jio लाने वाला है सस्ता Laptop! इन खासियत से हो सकता है लैस

 

रिलायंस जियो के कैशबैक ऑफर वाले प्लान (Jio Prepaid Plan)

इस ऑफर के तहत जियो रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा, जिसे वे Jio Mart, Reliance Digital, Jio रिचार्ज से रिडिम कर सकते हैं। यानि अगर यूजर्स 249 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो उन्हें 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस प्लान में अनिलमिटेड कॉल के साथ ही रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 29 दिन है। Microsoft Surface SE: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया बेहद सस्ता लैपटॉप, जानिए Windows 11SE से लैस Laptop की कीमत और खासियत)

 

news shorts

इसके अलावा 555 का रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 111 रुपये का कैशबैक और 599 रुपये का रिचार्ज करने पर 120 रुपये का कैश बैक मिलेगा। इन प्लान की वैधता 84 दिन की है। 555 के रिचार्ज में ग्राहकों को रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा, जबकि 599 के रिचार्ज में रोजाना 2 GB डेटा मिलगा। वहीं इन दोनों प्लान के अन्य बेनिफिट्स 249 रुपये वाले ही हैं। तीनों प्लान JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioNews और JioCloud के ऐप सब्सक्रिप्शन के साथ भी आते हैं। Jio मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें

 

Airtel का डेटा कूपन ऑफर (Airtel Prepaid Plan)

Airtel अपने चुनिंदा प्रीपेड यूजर्स को एडिशनल डेटा के साथ डेटा कूपन देता है। जिन यूजर्स को ये एडिशनल डेटा कूपन मिलते हैं उन्हें SMS के जरिये कंपनी इसकी जानकारी देती है। यूजर्स Airtel Thnx एप में 'My Coupon' सेक्शन में जाकर इन कूपन को रिडीम कर सकते हैं। एक यूजर को पूरे ऑफ़र की अवधि में केवल एक बार विनर माना जा सकता है। Airtel मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें

 

फ्री डेटा कूपन (Free Data Coupon) ऑफर के तहत Airtel 249 रुपये, 279 रुपये, 289 रुपये, 298 रुपये, 349 रुपये और 398 रुपये के प्रीपेड प्लांस के साथ 1GB के 2 कूपन देती है, जबकि 399 रुपये, 449 रुपये और 558 रुपये के प्रीपेड प्लान में 1GB डेटा के 4 कूपन मिलते हैं। इनकी वैधता 56 दिनों की होंगी। 598 रुपये और 698 रुपये के प्रीपेड प्लान में 1GB डेटा वाले 6 कूपन 84 दिनों के लिए वैध हैं।

 

Airtel के 289 रुपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉल और 28 दिनों की वैधता के लिए 100 एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान Airtel Xstream सेवाएं भी मुफ्त हैलोट्यून्स के साथ प्रदान करता है। यहां मुफ्त डेटा कूपन 1GB डेटा के 2 कूपन ऑफर करेगा जो 28 दिनों के लिए वैध होगा।

 

Airtel का 599 रुपये का प्लान Disney+ HotStar की फ्री एनुअल मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलेडिटी के लिए असीमित कॉल और 100 SMS के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा लाता है। यह प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम सेवाएं भी मुफ्त हैलोट्यून्स (HelloTunes) के साथ ऑफर करता है। यह प्लान अपने साथ 1GB डेटा के 4 कूपन ऑफर करता जो 56 दिनों के लिए वैध होगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।