Microsoft Surface SE: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया बेहद सस्ता लैपटॉप, जानिए Windows 11SE से लैस Laptop की कीमत और खासियत
Microsoft Surface Laptop SE 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर से लैस है और नए Windows 11SE पर काम करता है।
Updated: Nov 10, 2021, 20:03 IST
|
Microsoft Surface Laptop SE: Google और Apple से एजुकेशन मार्केट (Education) में मिलती प्रतिस्पर्धा के बीच टेक कंपनी MicroSoft ने अपना सबसे सस्ता Laptop Surface SE लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया Surface Laptop SE लैपटॉप अब तक का सबसे किफायती सरफेस कंप्यूटर (Sasta laptop) होगा। इसकी कीमत करीब 249 अमेरिकी डॉलर (लगभग 18500 रुपये) रखी गई है। यह 2022 के शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि फिलहाल इस लैपटॉप को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जापान में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Surface Laptop SE की खूबियां
Surface Laptop SE 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर से लैस है और नए Windows 11SE पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि ये परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है, जो अधिक कॉम्प्रीहेंसिव लर्निंग एक्सपीरियंस देने के लिए लो-कॉस्ट डिवाइस पर रिसोर्सेस को ऑप्टिमाइज करता है। Read Also : Lava Agni 5G : भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया पहला 5G स्मार्टफोन, 128 GB स्टोरेज और 8GB रैम में साथ 5000 mAh बैटरी है खासियत
Surface Laptop SE K8 एजुकेशन मार्केट के लिए तैयार किया गया माइक्रोसॉफ्ट का पहला कंप्यूटर है। K8 एजुकेशन यूनाइटेड स्टेट में 8वीं क्लास को कहते हैं, जिसमें अधिकतम 14 साल का बच्चा होता है। माइक्रोसॉफ्ट के लैपटॉप में 11.6 इंच का स्क्रीन दिया है, जो कीपैड और ट्रैकपैड से कनेक्ट है, जैसे कि सरफेस लैपटॉप गो में भी दिया है। इसमें फ्रंट कैमरा भी है, जो वीडियो कॉल्स के काम आएगा। Read Also: Jobs : IT Company में नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
Surface Laptop SE का प्रोसेसर
कनेक्टिविटी के लिए सरफेस एसई में एक USB A और USB TYPE C पोर्ट दिया गया है। इसमें एक बेरल टाइप पावर कनेक्टर का फीचर है। कंपनी ने इसमें Intel Celeron प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो 4जीबी और 8जीबी रैम के साथ आता है। साथ ही Surface Laptop SE में 64 जीबी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। कंपनी का दावा है कि Surface Laptop SE सिंगल चार्ज पर 16 घंटे का बैकअप देगा। Read Also: कल से बदल जाएंगे google अकाउंट लॉगिन करने के नियम, आज ही कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा GMail
इन देशों में होगा उपलब्ध
Surface Laptop SE को फिलहाल कंपनी अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। भारत में यह कब लॉन्च होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि साल 2018 में माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस गो को लॉन्च किया था, जो एक हाइब्रिट कंप्यूटर था, जिसे एजुकेशन मार्केट के लिए तैयार किया गया था। इसकी कीमत 399 अमेरिकी डॉलर थी।