Job In Meerut : IT Company में नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

अब एक बार फिर से Tech Dost IT Company ने 4 प्रोफाइल पर वैकेंसी (Jobs In Meerut) निकली है जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। तो जल्द करिए आवेदन

 | 
Online Jobs Might Pay More Than You Think
 

IT Jobs In Meerut : मेरठ को आने वाले समय में एक बड़े आईटी हब के तौर पर देखा जा रहा है जिसमे काफी कंपनियां बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही हैं, इन्ही कम्पनियों में से एक कंपनी हैं है टेकदोस्त (TECHDOST) सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जो लगातार तरक्की के आयाम गढ़ती जा रही हैं। Read Also: Bank Holidays : किन राज्यों में कल बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट; लगातार 5 दिन रहेंगी बैंकों की छुटि्टयां

Jobs In Meerut: Tech Dost में 4 पदों पर है वैकेंसी

मेरठ की आईटी कंपनी TECHDOST को 3 दोस्तों ने मिलकर 2017 में शुरू किया था और अब 3 साल में इस कंपनी में 17 लोग काम कर रहे है और अब एक बार फिर से कंपनी ने 4 प्रोफाइल पर वैकंसी (Jobs In Meerut) निकली है जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Jobs in Techdost

अभी हाल ही में Tech Dost office में दिवाली के मौके पर कंपनी ऑफिस को सजाया और फिर ग्रैंड सेलिब्रेशन किया गया था। इस दौरान कंपनी के सभी एम्प्लाइज को गिफ्ट्स भी दिए गए। ऐसे में अगर आप भी अपने शहर मेरठ में ही IT में जॉब ढूँढ रहे हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें।

Tech Dost इन बड़े संस्थानों के लिए करती है काम

मेरठ के नामी हॉस्पिटल आनंद हॉस्पिटल, शांतिनिकेतन विद्यापीठ, CJDAV School, Nelco Sport, Vicky Sports, Koxtons Mart, The Sabera, News Shorts, एस्ट्रो फाइंडिंग जैसे बड़े क्लाइंट्स के लिए (Website Designing, Digital Marketing, SEO Services and Social Media Marketing) काम करने वाली टेकदोस्त ने निम्न प्रोफाइल पर रिक्तियां निकाली हैं –

Job in meerut

  • वेब डिज़ाइनर – Web Designer (HTML, CSS, JS)
  • SEO एग्जीक्यूटिव
  • Flutter Developer (Android & iOS Developer)
  • फुल-स्टैक डेवलपर – Full-Stack Developer
  • रियेक्ट नेटिव डेवलपर – React Native Developer
  • सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव – Sales and Marketing Executive

कैसे कर सकते हैं अप्लाई

  • सबसे पहले आपके पास अपना लेटेस्ट रिज्यूमे (Resume) होना चाहिए
  • फिर आप कंपनी की वेबसाइट https://www.techdost.com/career/ पर जाएं
  • इस पेज पर आपको वैकेंसी से जुडी सभी जानकारी मिलेंगी
  • अब आपको इसी पेज पर अप्लाई करने के लिए एक फॉर्म मिलेगा, वहां पर आप अपनी सारी डिटेल्स भरें
  • अपना लेटेस्ट resume अपलोड करें और जरूरी जानकारी भर कर सबमिट करें

याद रखें: फॉर्म सबमिट करने के बाद कंपनी की ओर से आपको एक ईमेल आयेगा, उसे ध्यान से पढ़िए,

क्या रहेगा सलेक्शन का प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको Apply करना होगा
  • उसके बाद कंपनी Resume फ़िल्टर करेगी और जो कैंडिडेट जॉब के लिए अच्छे होंगे, उन्हें एक कॉल जाएगी और उसके बाद इंटरव्यू के लिए ईमेल मिलेगा।
  • कंपनी में इंटरव्यू के बाद अगर कैंडिडेट सफल होता है तो उन्हें Joining का ईमेल आएगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।