कल से बदल जाएंगे google अकाउंट लॉगिन करने के नियम, आज ही कर लें ये काम
गूगल (Google) ने अपने सभी अकाउंट (Account) यूजर्स (Users) के लिए टू-स्टेप (Two-Step) वेरिफिकेशन (verification) को अनिवार्य कर दिया है। यह नया फीचर यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 नवंबर से अनिवार्य हो जाएगा।
Nov 8, 2021, 20:10 IST
|
अगर आप गूगल अकाउंट चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल गूगल (Google) ने अपने सभी अकाउंट (Account) यूजर्स (Users) के लिए टू-स्टेप (Two-Step) वेरिफिकेशन (verification) को अनिवार्य कर दिया है। यह नया फीचर यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 नवंबर से अनिवार्य हो जाएगा।
इस फीचर्स के लागू होने के बाद यूजर जब एक नार अपने Google Account से लॉग इन करेगा तो अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए यूजर के मोबाइल (Mobile) नंबर (Number) पर या ईमेल (E-mail) पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को दर्ज करने के बाद ही यूजर अपने Google Accounts में लॉगिन कर पाएंगे। दरअसल गूगल अकाउंट में यह फीचर (Feature) सिक्योरिटी (Security) फेंस को मजबूत करने के लिए जोड़ा रहा है। इस वेरिफिकेशन के बाद आपके अकाउंट में लॉगइन की एक नई लेयर जुड़ जाएगी। read also : Paytm IPO: कमाई का शानदार मौका, लॉन्च हुआ देश का सबसे बड़ा IPO, जानें कैसे करें निवेश
2SV को ऑन करने की प्रोसेस
- गूगल सर्च इंजन पर जाकर google two step verification सर्च करें या www.google.com/landing/2step/ पर जाएं।
- अब ऊपर की तरफ Get Started पर क्लिक करें
- एक नया पेज ओपन होगा उस पर नीचे की तरफ Get Started पर क्लिक करें
- अपना ईमेल ID और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें
- अब आपके स्मार्टफोन की डिटेल आएगी। यहां नीचे की तरफ CONTINUE पर क्लिक करें
- आपका फोन नंबर आएगा। नीचे की तरफ से टेक्स्ट या कॉल को सिलेक्ट करके SEND पर क्लिक करें
- अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर NEXT करें
- अब अपने टू स्टेप वेरिफिकेशन को टर्न ऑन कर लें
लॉगइन के लिए फोन जरूरी
टू-स्टेप वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना अकाउंट लॉगइन करने के लिए एक्स्ट्रा स्टेप को फॉलो करा होगा। यानी आपका अकाउंट पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। इस प्रोसेस के दौरान जब भी आप अपने गूगल अकाउंट पर लॉगइन करेंगे तप पासवर्ड के साथ OTP की भी जरूरत होगी। इसके बिना अकाउंट लॉगइन नहीं होगा। यानी कोई भी आसानी से आपके अकाउंट को हैक नहीं कर पाएगा। read also : कल से बंद हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली यह बड़ी सुविधा, नए नियम जारी
9 नवंबर से हो जाएगा अनिवार्य
Google इस टू-स्टेप (Two-Step) वेरिफिकेशन (verification) फीचर (Feature) को एक्टिवेट करने के लिए सभी यूजर्स (Users) को ईमेल (E-mail) भेज रहा है। पता चला है कि इस सुरक्षा फीचर (Feature) को नौ नवंबर से अनिवार्य कर दिया जाएगा। गूगल (Google) इस नए वेरिफिकेशन (verification) फीचर (Feature) के बारे में यूजर्स (Users) को जो ईमेल (E-mail) भेज रहा है, उसका कहना है कि अब से पासवर्ड डालने का काम डिवाइस से करना होगा। इसलिए किसी भी ऐसे काम को करने के लिए आपके आस-पास मोबाइल (Mobile) फोन होना जरूरी है जो गूगल (Google) अकाउंट (Account) पर निर्भर हो। इसमें यह भी कहा गया है कि टू-स्टेप (Two-Step) ऑथेंटिकेशन (Authentication) फीचर (Feature) सभी गूगल (Google) अकाउंट (Account) यूजर्स (Users) के लिए अनिवार्य है। Read Also : 4 महीने Free Broadband सर्विस दे रही ये कंपनी, पूरे देश में लागू होगा ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा
कुछ यूजर्स के अकाउंट पहले ही हो चुके हैं सुरक्षित
कुछ दिनों पहले गूगल (Google) की ओर से एक ब्लॉग पोस्ट में खुलासा हुआ था कि गूगल (Google) 15 करोड़ यूजर्स (Users) को टू-स्टेप (Two-Step) ऑथेंटिकेशन (Authentication) सर्विस के तहत लाना चाहता है। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 2 मिलियन YouTube उपयोगकर्ता प्राप्त करने की भी योजना है। Read Also : Rs300 की EMI पर ऐसे बुक करें JioPhone Next 4G स्मार्टफोन, 2 साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज मिलेगा Free DATA और कॉलिंग
अभी तक सभी यूजर्स (Users) के लिए टू-स्टेप (Two-Step) वेरिफिकेशन (verification) फीचर (Feature) को अनिवार्य नहीं किया गया है। कुछ वर्गों के उपयोगकर्ताओं के लिए इस सुविधा तक पहुंच स्वचालित कर दी गई है। हालांकि, उपयोगकर्ता इस सुरक्षा सुविधा को अपनी Google Account सेटिंग से मैन्युअल रूप से activate कर सकते हैं।
यह नया ऐड-ऑन (Add-On) फीचर (Feature) Google की security layer को और बढ़ाएगा। टू-फैक्टर (2-Factor) ऑथेंटिकेशन (Authentication) फीचर (Feature) अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए अनिवार्य हो गया है।