कल से बंद हो जाएगी सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली यह बड़ी सुविधा, नए नियम जारी

सरकारी कर्मचारियों को कोरोना काल में कुछ सहूलियतें दी गई थीं, लेकिन सरकार ने इन सुविधाओं को खत्म करने का एलान कर दिया है।

 | 
government office biometric
सरकारी कर्मचारियों को कोरोना काल में कुछ सहूलियतें दी गई थीं, लेकिन सरकार ने इन सुविधाओं को खत्म करने का एलान कर दिया है। ऐसे में सोमवार यानि 8 नवंबर से अब सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सभी रियायते खत्म हो जाएंगी। इनमें से एक सहूलियत थी बायोमेट्रिक उपस्थिति, जो सोमवार से अनिवार्य होने जा रही है। अभी तक कोरोना के कारण सरकार ने बायोमेट्रिक उपस्थिति को बंद कर रखा था, लेकिन अब 8 नवंबर से इसे एक बार फिर बहाल किया जा रहा है। 

 

अभी तक बंद थी Biometric Attendance

दरअसल कोराेना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति न दर्ज करने की सहूलियत दी गई थी। इसके चलते कंप्यूटर या रजिस्टर में मैनुअल उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। जिसके चलते कई कर्मचारी मनमानी भी कर रहे थे और अपने मन मुताबिक दफ्तर आने का समय दर्ज कर रहे थे। Read Also : 4 महीने Free Broadband सर्विस दे रही ये कंपनी, पूरे देश में लागू होगा ऑफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा

 

अब जहां देश में संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है तो सरकार ने बायोमेट्रिक्स सिस्टम (Biometric Attendance) कल यानी सोमवार से फिर से लागू करने की घोषणा कर दी है। ऐसे में 8 नवंबर से अब सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में पूरे समय की उपस्थिति दर्ज करानी होगी। Read Also : Rs300 की EMI पर ऐसे बुक करें JioPhone Next 4G स्मार्टफोन, 2 साल तक नहीं कराना होगा रिचार्ज मिलेगा Free DATA और कॉलिंग

 

सरकार ने जारी किए आदेश 

सभी केंद्रीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक्स उपस्थिति (Biometric Attendance) को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। 

 

जानिए क्या है आदेश में?

  • केंद्र सरकार की तरफ से इसके लिए पूरी गाइडलाइन जारी की है
  • गाइडलाइन के मुताबिक बायोमेट्रिक मशीन के पास सैनिटाइजर रखना अनिवार्य होगा
  • कर्मचारी को उपस्थिति दर्ज करने से पहले और बाद में हाथ सैनिटाज करने होंगे
  • बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करते समय कर्मचारियों को आपस में छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी
  • कर्मचारियों को दफ्तर में हर समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा
  • बायोमेट्रिक मशीन के टचपैड को बार-बार साफ करने के लिए नामित कर्मियों को तैनात किया जाना चाहिए.
  • ये कर्मचारी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आने वाले कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइन बताया करेंगे.
  • बॉयोमीट्रिक मशीन को खुले वातावरण में रखा जाना चाहिए.
  • यदि मशीन अंदर है तो पर्याप्त प्राकृतिक वेंटिलेशन का इंतजाम होना चाहिए.

 

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए कई खुशखबरी

उधर केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने के साथ जुलाई का बोनस भी दिया गया है।  केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जुलाई से दिसंबर तक के लिए 3 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है। बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।