Milk Rate Increase : अब दूध और मिल्क प्रोडक्ट पर महंगाई की मार; दूध के साथ पनीर, पेड़ा और गुलाब जामुन के दाम बढ़े

Milk Rate Increase : दूध व दूध से निर्मित अन्य कई उत्पादों के दामों में सुधा ब्रांड ने 2 रुपये से 10 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई दरें 11 नवंबर यानि गुरुवार से लागू होंगी।
 

 | 
Sudha Milk
Sudha Milk New Price Rate Increase: आम आदमी पर एक और महंगाई की मार पड़ी है। दरअसल सुधा ब्रांड ने दूध व दूध से निर्मित अन्य कई उत्पादों के दामों में 2 रुपये से 10 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई दरें 11 नवंबर यानि गुरुवार से लागू होंगी। सुधा ने जिन उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं उनमें दूध के अलावा पनीर, पेड़ा, मिल्क केक, गुलाब जामुन और बालुशाही शामिल है। हालांकि घी, लस्सी, दही, मक्खन और फ्लेवर्ड मिल्क के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि सुधा ने बीती 7 फरवरी में ही दूध के दाम बढ़ाए थे, अब 9 महीने बाद एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ने (After Nine Month New Rates Of Sudha Milk) से आम आदमी पर तगड़ा बोझ पड़ेगा।

 

whatsapp gif

Sudha Milk New Price : दूध पर 2 से 5 रुपये तक बढ़े

Sudha Milk New Price : जानकारी के मुताबिक बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (Bihar State Milk Co-Operative Federation Limited-कॉम्फेड) ने सुधा उत्पादों की नई दर का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत दूध पर प्रति लीटर 3 से 4 रुपये, पनीर के 200 ग्राम पैकेट पर 5 रुपये तथा 1 किलो गुलाम जामुन की कीमत में 10 रुपये का इजाफा किया है। दूध के आधा लीटर पैकेट पर 2 रुपये की वृद्धि की गई है। ये नई दरें 11 नवंबर से लागू होंगी। Read Also : Free Laptop: अवकाश के दिन छात्रों को भेजा फॉर्म, भरने के लिए 24 घंटे का समय भी नहीं दिया, ऊपर से फीस जमा करने की शर्त

 

इसीलिए बढ़ाए दाम

कॉम्फेड के मुताबिक लंबे समय से दुग्ध उत्पादकों की कीमत में वृद्धि करने की मांग थी जिस पर गौर करते हुए कॉम्फेड प्रोग्रामिंग कमिटी ने सभी संघों के प्रबंध निदेशकों के साथ मीटिंग की और दूध संग्रहण और पैकेट बंद सुधा दूध की कीमतों में वृद्धि का निर्णय लिया। कॉम्फेड के मुताबिक बाढ़ के बाद हरा एवं सूखा चारा की बढ़ी कीमतों को ध्यान में रखते हुए यह वृद्धि की जा रही है।  Read Also : Bajaj Pulsar 250cc: जाने Pulsar F250 का कैसा है डिजाइन, 10 प्वाइंट में जाने खास फीचर्स

 

news shorts

ये हैं नई कीमत New Rates Of Sudha Milk

उत्पाद
पहले दाम
नए दाम
फुल क्रीम दूध एक लीटर
52
56
फुल क्रीम दूध आधा लीटर
26
28
दूध स्टैंडर्ड एक लीटर
46
49
दूध स्टैंडर्ड आधा लीटर
23
25
टोंड मिल्क एक लीटर 41 43
टोंड मिल्क आधा लीटर 21 23
डबल टोंड मिल्क एक लीटर 37 40
डबल टोंड मिल्क आधा लीटर 19 21
गाय का दूध एक लीटर
43
46
गाय का दूध आधा लीटर
22
24
टी स्पेशल मिल्क एक लीटर 40 43
टी स्पेशल मिल्क आधा लीटर 20 22
पनीर 200 ग्राम
70
75
मिल्क केक-पेड़ा 250 ग्राम
100
108
गुलाब जामुन एक किलो
220
230
बालूशाही एक किलो
220
230


 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।