Free Laptop: अवकाश के दिन छात्रों को भेजा फॉर्म, भरने के लिए 24 घंटे का समय भी नहीं दिया, ऊपर से फीस जमा करने की शर्त

 UP Free Laptop Yojana 2021:  यूजी और पीजी के विद्यार्थियों से आवेदन भी मांगे गए हैं, लेकिन आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को महज एक दिन का समय दिया गया है। इसके अलावा विद्यार्थियों पर पूरी फीस जमा करने का भी दबाव बनाया जा रहा है।

 | 
Laptop
 UP Free Laptop Yojana 2021: युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार (Yogi Adityanath Sarkar) ने प्रदेश के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन (UP Free Laptop Yojana 2021) देने का एलान किया था। इसके लिए यूजी और पीजी के विद्यार्थियों से आवेदन भी मांगे गए हैं, लेकिन आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को महज एक दिन का समय दिया गया है। इसके अलावा विद्यार्थियों पर पूरी फीस जमा करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। कॉलेजों ने लैपटॉप वितरण की शर्त (UP Free Laptop Scheme) में फीस जमा करने की शर्त जोड़ते हुए साफ लिखा है कि सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही फॉर्म स्वीकार किया जाएगा, जिनकी फीस जमा होगी। 

 

Eligibility किसे पहले मिलेगा लाभ

जानकारी के मुताबिक योजना के पहले चरण में राज्य विश्वविद्यालयों के अधीन ग्रेजुएशन सेकेंड, थर्ड इयर के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन सेकेंट इयर के छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं यूजी और पीजी के प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स का डेटाबेस तैयार होने के बाद विश्वविद्यालय इसकी जानकारी शासन को देंगे। जबकि सेकेंड और थर्ड इयर के छात्रों का डेटाबेस सभी राज्य विश्वविद्यालयों के पास है। इस संबंध में सभी विवि के कुलपतियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

कॉलेज द्वारा whatsapp पर भेजा गया फॉर्म

मेरठ में बुधवार को कॉलेजों द्वारा विद्यार्थियों को व्हाट्सएप के जरिये इस संबंध में जानकारी दी गई। कॉलेजों ने एक मैसेज जारी करते हुए लिखा कि लैपटॉप योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर सुबह 9 बजे तक ही है, इसके बाद किसी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। जबकि फॉर्म में फीस जमा होने की एनओसी भी मांगी गई है।

 

सुबह 9 बजे तक कैसे भरेंगे फाॅर्म

बुधवार को शासकीय अवकाश होने के कारण विद्यार्थी किसी भी सूरत में फीस की एनओसी प्राप्त नहीं कर सकते और न ही फॉर्म कॉलेज में जमा नहीं करा सकते, वहीं गुरुवार को 9 बजे ही कॉलेज खुलेंगे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर विद्याार्थी कब फीस की एनओसी लेंगे और तय समय में आवेदन कैसे जमा कर पाएंगे। वहीं कई विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति इतनी सक्षम नहीं है कि वे एक दिन में फीस का प्रबंध कर सके, ऐसे में वे विद्यार्थी इस योजना से वंचित रह जाएंगे। जबकि सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर तबके के विद्यार्थियों के लिए ही यह योजना लागू की है। ऐसे में साफ है कि सरकार सिर्फ घोषणा कर वाहवाही लूटना चाहती है, विद्यार्थियों को लैपटॉप मिले या नहीं उससे उन्हें कोई सरोकार नही है। 

 

laptop

इस संंबंध में कई विद्यार्थियों का कहना है कि जब सरकार ने लैपटॉप वितरण की घोषणा की थी, तब उनके मन में एक उम्मीद जागी थी, लेकिन जिस तरह से इसमें एक तो पूरी फीस जमा करने की शर्त रखी गई है और फॉर्म जमा करने के लिए समय भी नहीं दिया गया है, उससे हम इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाएंगे। 

 

ऐसे होगा वितरण 

विशेष सचिव मनोज कुमार के निर्देश के मुताबिक सभी राज्य विश्वविद्यालय अपने से संबद्ध महाविद्यालयों के पंजीकृत छात्र-छात्राओं का डेटाबेस तैयार कर अपने जिले के डीएम को भेजेंगीं। जिसके बाद डीएम उसका सत्यापन कर औद्योगिक विकास विभाग की ओर से आदेश के तहत जिला स्तर पर लैपटॉप और स्मार्ट फोन बांटने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थी की प्रमाणिकता और वितरण कार्य में पारदर्शिता के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।

 

जेम पोर्टल के जरिए पूरी होगी प्रक्रिया (How To Apply UP Goverment Free Laptop ) UP Free Laptop Yojana Apply

बता दें कि युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए लैपटॉप या स्मार्टफोन बांटे जाने हैं।. स्नातक, तकनीकी शिक्षा में बीटेक, पॉलिटेक्निक, चिकित्सा शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े 60 लाख से 1 करोड़ छात्रों को लैपटॉप या स्मार्टफोन दिया जाएगा। ये प्रकिया जेम पोर्टल के माध्यम से पूरी होगी, इसमें करीब 3000 के करीब बजट खर्च होगा। Read Also : Bajaj Pulsar 250cc: जाने Pulsar F250 का कैसा है डिजाइन, 10 प्वाइंट में जाने खास फीचर्स

 

UP Free Laptop Yojana 2021 - Eligibility यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 के लिए पात्रता (Free Laptop UP)

  • योगी सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप उत्तर प्रदेश में रहने वाले स्टूडेंट्स को ही दिया जाएगा।  
  • इस स्कीम का फायदा सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलेगा जिन्होंने 12वीं कक्षा यूपी बोर्ड से पास की है।
  • लैपटॉप उन्हें मिलेगा, जिन्होंने अपनी परीक्षा में कम से कम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
  • वे छात्र ही योजना के पात्र होंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं
  • छात्र/छात्रा के परिवार की सालाना आय भी 2 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज (Documents For free Laptop in UP)

फ्री लैपटॉप के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों को 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड (Aadhaar Card), निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate), 10वीं और 12वीं पास मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्रफ देना होगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।