Jiobook Laptop : जल्द आने वाला है जियोबुक लैपटॉप, बेहद कम होगी कीमत, ये फीचर्स मिलेंगे, पूरी डिटेल देखें

Jiobook laptop :  जियो लैपटॉप में mediatek MT8788 SoC प्रोसेसर, 4जीबी रैम और एंड्रॉयड-11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
 | 
jiobook laptop

whatsapp gif

मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ( रिलायंस जियो) लगातार अपना दायरा बढ़ाती जा रही है। जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन (JioPhone Next Smartphone) में सफलता हासिल कर कंपनी अब लैपटॉप उतारने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया की  रिपोर्टस की माने तो जियोबुक लैपटॉप (jiobook laptop) के स्पेसीफिकेशन लीक हो गए हैं। कंपनी जल्द ही लैपटॉप को लॉन्च करने जा रही है। 

 

एक वेबसाइट ने लैपटॉप को लेकर कुछ जानकारियां दी है। जिसमें लैपटॉप की इंटरनल जानकारी से लेकर लैपटॉप देखने में कैसा होगा उसका फोटो भी जारी किया गया है। लैपटॉप के बारे में जानकारी लीक करने वाली कंपनी का दावा है कि जियो लैपटॉप में mediatek MT8788 SoC प्रोसेसर, 4जीबी रैम और एंड्रॉयड-11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। यह भी पढ़ें - Free Laptop: अवकाश के दिन छात्रों को भेजा फॉर्म, भरने के लिए 24 घंटे का समय भी नहीं दिया, ऊपर से फीस जमा करने की शर्त

 

दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम रहेंगी कीमत

फीचर्स के आधार पर जियोबुक लैपटॉप (jiobook laptop) की कीमत को लेकर अभी अंदाजा लगाया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि जिस प्रकार कंपनी लैपटॉप में चीजें दे रही है। उसके अनुसार इसकी कीमत सस्ती ही रहने वाली है। जियो कंपनी दूसरी कंपनियों के इस तरह के फीचर्स वाले लैपटॉप से कीमत कम रखेगी। जिससे लोग उसकी ओर आकर्षित हो सकें। यह भी पढ़ें - Reliance JioBook: Jio लाने वाला है सस्ता Laptop! इन खासियत से हो सकता है लैस

 

जियोबुक लैपटॉप (Jiobook laptop)  की लीक हुई जानकारियां

  • वेबसाइट दावा कर रही है कि जियोबुक लैपटॉप 3 वैरिएंट में आ सकते है।
  • इसमें आपको सभी ऐप्स पहले से ही मौजूद मिलेंगे
  • आपको इसमें 4G LTE का भी सपोर्ट मिल सकता है ।
  •  लैपटॉप में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले (pixel resolution display)और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 665 Processor) मिलेगा जो स्नैपड्रैगन X12 4G मोडेम(Snapdragon X12 4G Modem) के साथ आएगा।
  • लैपटॉप के तीन वेरिएंट NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM हो सकते हैं।
  • जिसमें 2जीबी रैम (2GB RAM) और 32जीबी स्टोरेज (32GB ROM), 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मिल सकती है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड (Duel band) वाई-फाई(wifi) और ब्लूटूथ(bluetooth) शामिल हो सकते हैं।
  •  3-एक्सिस एक्सिलेरोमीटर (3-axis accelerometer) और क्वालकॉम ऑडियो चिप (qualcomm audio chip) मिल सकती है।

UP : अब Free Laptop प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स और इलेक्ट्रीशियन समेत इन लोगों को भी मिलेगा, जानिए कैस कर सकेंगे आवेदन 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।