UP : अब Free Laptop प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स और इलेक्ट्रीशियन समेत इन लोगों को भी मिलेगा, जानिए कैस कर सकेंगे आवेदन
UP Free Laptop Scheme सरकार की मंशा है कि टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने से ये लोग नागरिकों को और बेहतर सेवाएं देकर अपनी जीविका चला सकेंगे। हालांकि ये लोग आवेदन कैसे करेंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Nov 11, 2021, 01:05 IST
|
UP Free Laptop Yojana 2021: योगी सरकार (Yogi Adityanath Sarkar) द्वारा प्रदेश के छात्रों को फ्री लैपटॉप और टेबलेट देने की प्रक्रिया शुरू (UP Free Laptop 2021) हो गई है। अब खबर सामने आ रही है कि सरकार छात्रों के साथ ही प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक आदि को भी टैबलेट/स्मार्ट फोन देगी। सरकार की मंशा है कि टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने से ये लोग नागरिकों को और बेहतर सेवाएं देकर अपनी जीविका चला सकेंगे। हालांकि ये लोग आवेदन कैसे करेंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
UP Free Laptop Scheme: योजना के मुताबिक टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए प्रस्तावित लाभार्थी वर्ग में अन्य वर्ग के युवाओं को भी समय-समय पर सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन से सम्मिलित किया जा सकेगा। किसे टैबलेट दी जाएगी और किसे स्मार्टफोन दिया जाएगा यह निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जा सकेगा। इसके अलावा लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण और चरणबद्ध क्रय के बारे में भी सीएम स्तर पर ही फैसला होगा। वहीं भविष्य में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं के निराकरण के लिए किसी भी तरह का संशोधन भी सीएम ही कर सकेंगे। Read Also : Free Laptop: अवकाश के दिन छात्रों को भेजा फॉर्म, भरने के लिए 24 घंटे का समय भी नहीं दिया, ऊपर से फीस जमा करने की शर्त
UP Free Laptop Scheme में ऐसे होगा चयन
फ्री लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन योजना का लाभ लेने के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। यह कमेटी चिह्नित संस्थानों की सूची तैयार करेगी। लैपटॉप, स्मार्टफोन और टेबलेट की खरीदी जेम पोर्टल के जरिये ही की जाएगी। इसके लिए जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। टैबलेट या स्मार्टफोन के लिए युवाओं की पात्रता तय की जाएगी। Read Also : Microsoft Surface SE: माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया बेहद सस्ता लैपटॉप, जानिए Windows 11SE से लैस Laptop की कीमत और खासियत
विद्यार्थियों को कैसे मिलेंगे लैपटॉप (Apply For Free Laptop in UP)
जानकारी के मुताबिक योजना के पहले चरण में ग्रेजुएशन के सेकेंड ईयर और थर्ड ईयर के विद्यार्थी व पोस्ट ग्रेजुएशन के सेकेंड ईयर के विद्यार्थियों को लैपटॉप (Apply For Free Laptop in UP) दिए जाएंगे। इसके लिए जिस यूनिवर्सिटी, कॉलेज या शिक्षण संस्थान में छात्र पढ़ते हैं वहां से उन्हें एक फाॅर्म (Download Laptop Yojna Form) जाएगा। इस फॉर्म को भरकर उचित दस्तावेज के साथ उसी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। इसके बाद कॉलेज, यूनिवर्सिटीय या शिक्षण संस्थान द्वारा पूरी सावधानी के साथ विद्यार्थियों का डेटा फीड करना होगा। डाटा फीडिंग के बाद योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप मिल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में सरकार नवंबर के अंत में छात्रों को लैपटॉप दे सकती है।
आवश्यक दस्तावेज (Documents For free Laptop in UP & Up free laptop yojana application form)
फ्री लैपटॉप के लिए आवेदन करते समय विद्यार्थियों को 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड (Aadhaar Card), निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate), 10वीं और 12वीं पास मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्रफ देना होगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। लैपटॉप योजना के लिए यहां क्लिक कर फाॅर्म डाउनलोड करें। up free laptop yojana application form
UP Free Laptop Yojana 2021 - Eligibility यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 के लिए पात्रता (Free Laptop UP)
-
योगी सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप उत्तर प्रदेश में रहने वाले स्टूडेंट्स को ही दिया जाएगा।
-
इस स्कीम का फायदा सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलेगा जिन्होंने 12वीं कक्षा यूपी बोर्ड से पास की है।
-
लैपटॉप उन्हें मिलेगा, जिन्होंने अपनी परीक्षा में कम से कम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
-
वे छात्र ही योजना के पात्र होंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं
-
छात्र/छात्रा के परिवार की सालाना आय भी 2 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।