Canvas And Perfect Neckband : U&i ने लॉन्च किए 2 नए Neckband, Strong Bass and HD Stereo Sound जैसे फीचर्स से है लैस
कंपनी का दावा है कि Canvas And Perfect Neckband की 250mAh की बैटरी सिर्फ दो घंटे की चार्जिंग पर 30 घंटे तक का प्ले टाइम देती है। इसके अलावा इन बिल्ट माइक्रोफोन आपके फोन पर बात करने के अनुभव को शोर शराबे मुक्त बनाता है।
Oct 26, 2021, 02:29 IST
| 
देश के अग्रणी गैजेट एक्सेसरीज कंपपनी U&I ने अपने दो नए नेकबैंड Canvas And Perfect Neckband Series को लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन सराउंड साउंड और नॉइस कैंसिलेशन फीचर्स वाले ये नैकबैंड बेहद स्टाइलिश हैं और आपके गाने सुनने का अनुभव भी शानदार बनाने का वादा करते हैं। U&i परफेक्ट और कैनवस नेकबैंड सीरीज की कीमत क्रमशः INR 2,499 और INR 2,699 (Canvas And Perfect Neckband Price) है। इन नेकबैंड पर 12 महीने की वारंटी मिलती है और इने देशभर में सभी प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि Canvas And Perfect Neckband की 250mAh की बैटरी सिर्फ दो घंटे की चार्जिंग पर 30 घंटे तक का प्ले टाइम देती है। इसके अलावा इन बिल्ट माइक्रोफोन आपके फोन पर बात करने के अनुभव को शोर शराबे मुक्त बनाता है। इसकी शेप बेहद और डिजाइन परफेक्ट के साथ ही यूनिक भी हैं जो बेहद आरामदायक भी हैं। कंपनी का दावा है कि ये नेकबैंड बेहद हल्के हैं और आसानी से आपके कानों में फिट हो सकते हैं। इसकी मदद से आप जिम करने के साथ ही वॉकिंग, कुकिंग व चलते फिरते भी अपने पसंदीदा म्यूजिक का मजा उठा सकते हैं। ये नेकबैंड मज़बूत बास और एचडी स्टीरियो साउंड का अनुभव आपको देंगे। Read Also : Slice Pay Credit Card : मिलेगी 10 लाख तक की लिमिट, घर बैठे-बैठे 5 मिनट में ऐसे बनवाएं ये शानदार क्रेडिट कार्ड
नेकबैंड की लॉन्चिकंग के मौके पर U&i के संस्थापक और निर्देशक परेश विज ने कहा, “अपनी वियरेबल श्रेणी में 2 नए नेकबैंड को शामिल करते हुए हमे बहुत खुशी हो रही हैं। इनोवेटिव और स्मार्ट ऑडियो वियरेबल्स की ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए , हमने अपने ग्राहकों के लिए यह दो नए प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं। Read Also : JioPhone Next: Pragati OS पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया Featured Video
Canvas And Perfect Neckband Features and Specifications
-
ब्लुटूथ टेक्नोलॉजी 5.0
-
30 घंटे का संगीत प्लेबैक
-
इन-बिल्ड माइक्रोफोन
-
2 घंटे का चार्ज समय
-
250 mAh की बैटरी क्षमता
-
मल्टी-फंक्शनल
-
वॉल्यूम/ट्रैक कंट्रोल बटन
-
रिच बास एचडी स्टीरियो साउंड
-
पैसिव नॉइज़ कैंसलेशन