JioPhone Next: Pragati OS पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, कंपनी ने जारी किया Featured Video

Jio Phone Next मेड इन इंडिया फोन है और यह एक बिल्कुल नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति (Pragati OS) पर काम करेगा। Pragati Operating System को गूगल एंड्रॉयड ने JIo और Google के टॉप टेक्नीशियन की मदद से बनाया है।

 | 
Jio Phone Next
 

Reliance Jio के स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि शानदार फीचर्स से लैस JIo का यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन दीवाली वाले दिन यानी 4 नवंबर को लॉन्च (Jio Phone Next Kab Launch Hoga) किया जाएगा। कंपनी ने फोन से जुड़ा एक शार्ट वीडियो जारी करते हुए बताया है कि JIo का यह नया स्मार्टफोन (Jio Phone Next kitne ka hai) कैसा होगा और इसमें क्या खासियत होगी। हालांकि अभी तक भी कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। Read Also : Slice Pay Credit Card : मिलेगी 10 लाख तक की लिमिट, घर बैठे-बैठे 5 मिनट में ऐसे बनवाएं ये शानदार क्रेडिट कार्ड

सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन

जियो ने इस वर्ष हुई कंपनी की 44वीं AGM में JioPhone Next से पर्दा उठाया था। Jio ने इस स्मार्टफोन को Google के साथ (JioPhone Next Price) मिलकर तैयार किया है। सबसे खास बात यह है कि (JioPhone) कम कीमत वाला 4G स्मार्टफोन होगा। पहले यह मोबाइल 10 सितंबर को लॉन्च होने वाला था, लेकिन कुछ कारणों के चलते कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग टाल दी थी। कब खबर है कि JIO का यह 4G स्मार्टफोन 4 नवंबर को लॉन्च होगा।

Pragati OS पर काम करेगा JioPhone Next

Jio Phone Next मेड इन इंडिया फोन है और यह एक बिल्कुल नए ऑपरेटिंग सिस्टम प्रगति (Pragati OS) पर काम करेगा। Pragati Operating System को गूगल एंड्रॉयड ने JIo और Google के टॉप टेक्नीशियन की मदद से बनाया है। बड़ी बात यह है कि यह एक विश्वस्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे खासतौर पर भारत के लिए ही बनाया गया है। Read Also: दिवाली से पहले झटका! इस बार 150-250 रुपये तक बढ़ सकती है Gas Cylinder की कीमतें, 14.2KG सिलेंडर होगा ₹1000 पार

JIO Phone Next Processor

JIo Phone Next के प्रोसेसर को क्वालकॉम ने बनाया है। JIo का दावा है कि फोन का प्रोसेसर जिओ फोन नेक्स्ट की ऑप्टिमाइज्ड कनेक्टिविटी एंड लोकेशन टेक्नॉलोजी, ऑडियो और बैट्री के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ाएगा।

आइए जानते हैं JioPhone Next Specifications

वॉयस असिस्टेंट

JioPhone Next को ऑपरेट करने में इसका वॉयस असिस्टेंट मदद करेगा। जैसे ऐप खोलने में, सेटिंग्स को अपने हिसाब से दुरुस्त करने में। इसके साथ ही वॉइस असिस्टेंट की मदद से इंटरनेट से जानकारी भी आसानी से अपनी भाषा में हासिल की जा सकती है।

Read Aloud

यह फीचर यूजर को उसकी भाषा में बोलकर कंटेंट का इस्तेमाल करने में मदद करेगा।

Translate

यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में किसी भी स्क्रीन का अनुवाद कर सकेंगे। यानी इस फीचर की मदद से यूजर अपनी पसंद की भाषा में किसी भी सामग्री को पढ़ सकता है।

Smart Camera

JIoPhone Next में दिए गए स्मार्ट और पावरफुल कैमरे में पोर्ट्रेट मोड के साथ कई फोटोग्राफी मोड्स हैं। इसमें यूजर्स फोटो के सब्जेक्ट को फोकस में रख कर उसके आस-पास के बैकग्राउंड को ऑटोमोड में ब्लर (धुंधला) कर सकेंगे। इसके साथ ही नाइट मोड यूजर्स कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ले सकेंगे। कैमरा ऐप इंडियन ऑग्मेंटिड रियलिटी फिल्टर के साथ प्री-लोडेड होगा। यानी कैमरे में बहुत से फिल्टर पहले से ही लोड होकर मिलेंगे।

प्री-लोडेड Jio, Google Apps

इस फोन में इंस्टॉल सभी एंड्रॉइड ऐप यूज किए जा सकेंगे। एप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड भी किया जा सकेगा। इसके साथ ही फोन में कई जियो और गूगल ऐप्स प्रीलोडेड मिलेगी।

ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपग्रेड

जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है। इसके अनुभव समय के साथ बेहतर होते जाएंगे। यह इंटरनेट से जुड़ी परेशानियों से बचाने वाले सिक्योरिटी अपडेट के साथ भी आता है।


   

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।