PUBG : इंडिया में कल रिलीज हो रहा PUBG New State मोबाइल गेम, इंस्टॉल करने से पहले जान ले आपके फोन में चलेगा या नहीं

PUBG : मिली जानकारी के अनुसार PUBG New State को ज्यादातर Android, iPhones पर भी सुचारू रूप चलाया जा सकेगा।  
 | 
PUBG New State
PUBG: New State कल(11 november) को रिलीज होने जा रहा है। PUBG लवर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें यूजर्स को कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी Krafton का कहना है कि गेम को भारत सहित 200 से अधिक देशों में  एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर जारी किया जाएगा  कंपनी का कहना है कि इसकी टेस्टिंग 28 से 30 अक्टूबर तक करीब 28 देशों में की जा चुकी है।

 

जानकारी हो कि Krafton कंपनी ने इसी साल फरवरी माह में PUBG New State के बारे में जानकारी दी थी। Android व iOS पर इसे 50 मिलियन (5 करोड़) से अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन मिलने का दावा किया था। आपको जानकारी हो कि यह गेम भारत में सितंबर में लाइव हो सकता था। अब पबजी खेलने वाले इसके अपडेट का इंतजार कर रहे हैं जो कि कल जारी कर दिया जाएगा। अपडेट के साथ यह कुछ यूजर्स के लिए समस्या भी पैदा कर सकता है।  Read also: Lava Agni 5G : भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया पहला 5G स्मार्टफोन, 128 GB स्टोरेज और 8GB रैम में साथ 5000 mAh बैटरी है खासियत

PUBG New State

कुछ मोबाइल फोन में यह नहीं चल पाएगा

कंपनी का कहना है कि  PUBG New State में अपडेट के बाद कुछ मोबाइल फोन में यह नहीं चल पाएगा ऐसे में आपको मोबाइल को अपडेट भी करना पड़ सकता है। अब ऐसे में यूजर्स को अपने मोबाइल पर ध्यान देना होगा कि यह उसके सपोर्टेबल है भी या नहीं।  यह भी पढ़ें - लॉन्च हुआ Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन, 50MP ट्रिपल कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग करता है सपोर्ट, फीचर्स देखें

 

PUBG New State मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) (Battlegrounds Mobile India (BGMI)) का सक्सेसर 11 नवंबर को रिलीज होगा। क्राफ्टन कंपनी ने अपडेट के बाद मोबाइल में क्या-क्या स्पेसीफिकेशन होने चाहिए, उनके बारे में बताया था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार PUBG New State को ज्यादातर Android, iPhones पर भी सुचारू रूप चलाया जा सकेगा।  PC और कॉन्सोल के लिए मूल PUBG गेम की तरह इस मोबाइल बैटल रोयाल गेम को भी PUBG Studio द्वारा विकसित किया गया है। इसमें नए मैप और बेहतर गेमप्ले होगा।  Read also : 4230mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A16K, कीमत 6999 PhP

PUBG New State

इनमें आसानी से चलेगा

कंपनी द्वारा अपडेट की मांग के अनुसार Redmi 9A Sport और Realme Narzo 50 जैसे एंड्रॉइड फोन को PUBG न्यू स्टेट को रन करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं, iOS 13 और नए पर चलने वाले सभी iPhone और iPad PUBG न्यू स्टेट खेल सकेंगे। हालाँकि, खिलाड़ियों को iPhone 6S और नए मॉडल पर गेम खेलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, बड़े डिस्प्ले वाले आधुनिक आईफोन पूरे गेमप्ले अनुभव में मदद करते हैं। Apple का यह भी कहना है कि गेम डाउनलोड का आकार लगभग 1.2GB है।  Read Also: Jobs : IT Company में नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

 

PUBG New State

PUBG: New State 17 ग्लोबल भाषाओं में मिलेगा


 PUBG New State की कंपनी Krafton ने कहा कि PUBG: New State ग्लोबल लेवल पर 17 अलग-अलग भाषाओं में एक फ्री-टू-प्ले मोबाइल गेम के रूप में शुरू होने जा रहा है। कंपनी का कहना है कि साल 2051 की थीम पर आधारित, PUBG New State अगली पीढ़ी का बैटल रोयाल अनुभव लाएगा, जिसमें नई रेंडरिंग तकनीक और एक गनप्ले सिस्टम शामिल होगा, जिसकी तुलना PC वर्ज़न PUBG Battlegrounds से की जा रही है।


 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।