लॉन्च हुआ Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन, 50MP ट्रिपल कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग करता है सपोर्ट, फीचर्स देखें

Poco M4 Pro 5G :  6.6 इंच का डिस्प्ले दी जाएगी। जिसका रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में 450 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। Poco M4 Pro 5G फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन सपोर्ट है।
 | 
Poco M4 Pro 5G
Poco M4 Pro 5G : पोको कंपनी ने अपना Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है कंपनी का कहना है कि फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। प्रोसेसर में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC चिपसेट सपोर्ट प्रयोग किया गया है। बहतर आवाज के लिए मोबाइल फोन डुअल स्पीकर्स दिया गया है। जो लाउड वॉयस देगा।

 

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Poco M4 Pro 5G फोन में 1TB एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, अगर कलर की बात की जाए तो उसमें तीन कलर ऑप्शन पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोलो येलो दिया जाएगा।  Read also : 4230mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A16K, कीमत 6999 PhP

Poco M4 Pro 5G

6.6 इंच डिस्प्ले मिलेगी

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच का डिस्प्ले दी जाएगी। जिसका रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन में 450 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है। Poco M4 Pro 5G फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन सपोर्ट है। स्मार्टफोन 6nm MediaTek डाइमेंशन 810 Soc चिपसेट सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका मेन कैमरा 50MP का है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो लेंस दिया जाता है। Read also: Lava Agni 5G : भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया पहला 5G स्मार्टफोन, 128 GB स्टोरेज और 8GB रैम में साथ 5000 mAh बैटरी है खासियत

 

33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन सेल्फी के लिए 16MP कैमरा के साथ आता है। Poco M4 Pro 5G पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ सपोर्ट करता है। यह फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। Android 11 आधारित यह स्मार्टफोन MIUI 12.5 पर काम करेगा। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार फोन का वजन 195 ग्राम है। Read Also: Jobs : IT Company में नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

Poco M4 Pro 5G

ये हैं अलग-अलग वेरियंट की कीमत

 Poco M4 Pro 5G का बेस वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज विकल्प के साथ EUR 229 (लगभग 19,600 रुपये) जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 249 (लगभग 21,300 रुपये) है। कंपनी का कहना है कि पोको एम4 प्रो 5जी के बेस मॉडल को लॉन्च ऑफर के तहत 200 यूरो (करीब 17,185 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,896 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को AliExpress, Goboo और Shopee ग्राहकों से खरीदा जा सकता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।