INDvsNZ Test Series: भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, दिग्गज टीम से बाहर, नए चेहरों की एंट्री

 INDvsNZ Test Series:अजिंक्य राहणे को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा उप कप्तान रहेंगे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली खेलेंगे

 | 
INDvsNZ Test Series
INDvsNZ Test Series: टी 20 विश्वकप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रही टीम इंडिया (India Cricket team) में लगातार बदलाव जारी है। पहले जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आयोजित होने वाली टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में बड़ा बदलाव किया गया था, वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ही होने वाली टेस्ट सीरीज (India Test Team) के लिए भी टीम में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है।  बड़ी बात यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

 

whatsapp gif

अजिंक्य राहणे (Ajinkya Rahanee) को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, इसके साथ ही चेतेश्वर पुजारा उप कप्तान (Cheteshwar Pujara) रहेंगे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली खेलेंगे और टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। टीम में विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) नए चेहरे हैं। इनके अलावा जयंत यादव (Jayant Yadav) को भी मौका मिला है। उधर हनुमा विहारी को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। Read Also : Today Gold Rate : आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आपके शहर में कितनी रही कीमत

 

यह पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में खेलेगी। पिछले साल भी राहणे के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एतिहासिक जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर भारत जीत के इरादे से न्यूजीलैंड के खिलाफ राहणे की अगुवाई में उतरेगा।  भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच कानपुर में 25 नवंबर से और दूसरा टेस्ट मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा।

 

news shorts

ये हैं टीम में शामिल India vs New zealand Test Series

अजिंक्या रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल,चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। Read Also : Today Gold Rate : आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आपके शहर में कितनी रही कीमत

 

3 T20 और 2 टेस्ट खेलेगी न्यूजीलैंड की टीम

बता दें  टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के 3 दिन बाद ही न्यूजलैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज हो रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में होगा। इसके बाद दूसरा टी 20 19 नवंबर को रांची में, जबकि तीसरा मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। भारत दौरे पर आने वाली न्यूजीलैंड की टीम को दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच 25 से 29 नवंबर और दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर के बीच खेला जाना है। Read Also: UP : अब Free Laptop प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स और इलेक्ट्रीशियन समेत इन लोगों को भी मिलेगा, जानिए कैस कर सकेंगे आवेदन

 

T20 World Cup में रहा निराशा जनक प्रदर्शन

india vs new zealand Match Live: बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन टीम ग्रुप स्टेज से ही हारकर बाहर हो गई। जिसके चलते कप्तान विराट कोहली को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि विराट ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टी 20 कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था और नामीबिया के खिलाफ विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी 20 का आखिरी मैच खेला था। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।