Today Gold Rate : आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आपके शहर में कितनी रही कीमत

 24 कैरेट शुद्ध सोने के दाम में जहां प्रति 10 ग्राम 980 रुपये की वृद्धि हुई (24 Carat Gold Rate Today) वहीं चांदी के दाम में भी 2038 रुपये का उछाल आया है। 

 | 
Gold rate
 

Today Gold-Silver Rate: सोना और चांदी के भाव मे गुरुवार को बड़ा बदलाव (Gold Rate Today) देखने को मिला। 24 कैरेट शुद्ध सोने के दाम में जहां प्रति 10 ग्राम 980 रुपये की वृद्धि हुई (24 Carat Gold Rate Today) वहीं चांदी के दाम में भी 2038 रुपये का उछाल आया है। जिसके बाद आज सोने की कीमत 49351 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया (Today 24 Carat Gold Price) है, इस पर 3% मेकिंग चार्ज अलग से है। वहीं आज चांदी की कीमत 66590 रुपये प्रति किलो (Silver Rate) हो गई है। बता दें कि उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने (Gold ka Bhaav) की दर अलग-अलग होती हैं।

यह है सोने का आल टाइम भाव (Gold Price Today)

गुरुवार को सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से महज 6903 रुपये ही सस्ता (Gold All Time High Rate) रह गया है वहीं चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से 9414 रुपये ही सस्ती है। Read Also: UP : अब Free Laptop प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स और इलेक्ट्रीशियन समेत इन लोगों को भी मिलेगा, जानिए कैस कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली में इतनी रही सोने की कीमत (Gold Rate in Delhi)

Today Gold Rate In Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 48060 रुपये है, जबकि कल यह 10 रुपये कम यानी 48050 रुपये (22 Carat Gold Price In Delhi) था। इसी तरह दिल्ली में आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 52430 रुपए (24 Carat Gold Rate in Delhi) है कल यह 10 रुपये कम यानी 52420 रुपए था।

लखनऊ में आज सोने का यह रहा भाव (Gold Rate In Lucknow)

Today Gold Rate in Lucknow: गुरुवार को उत्तर प्रदेश में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी (UP Me Sone ka Bhaav) आई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 46710 रुपये (22 Carat Gold Rate in Lucknow) हो गया, वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 49710 रुपए (24 Carat Gold Rate in Lucknow) रहा। लखनऊ में भी सोने के भाव (Lucknow me Gold ka Bhaav) में 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार को लखनऊ में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46700 रुपये था, जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49700 रुपए (Gold Rate in Lucknow) था।

Today Silver Price : दिल्ली और लखनऊ में आज चांदी के भाव में भी 400 रुपये की तेजी आई है। कल जहां 1 किलो चांदी का भाव 66500 रुपए था, वहीं शुक्रवार को एक किलो चांदी का भाव 66900 रुपए है।

Gold Rate Today ज्वेलरी के लिए इस्तेमाल होता है ये सोना

बता दें कि आभूषण (Gold Jewellery) बनाने के लिए अधिकतर 22 कैरेट सोने का  इस्तेमाल किया जाता है, इसके अलावा कुछ लोग 18 कैरेट सोने से भी आभूषण बनवाते है हैं। ज्वेलरी पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क भी बनाया जाता है। यह सोने की शुद्धता बताता है। जहां 24 कैरेट सोने के आभूषण पर बने हॉलमार्क में 999 लिखा होता है वहीं  23 कैरेट सोने पर 958 व 22 कैरेट सोने पर 916 लिखा हॉलमार्क होता है। इसके अलावा 21 कैरेट सोने पर 875 और 18 कैरेट पर 750 रुपए लिखा होता है।


ऐसे जानें अपने शहर में सोने का दाम (How to Know Gold Rate)

Today Gold Rate : अगर आप अपने शहर के ताजा गोल्ड रेट जानना चाहते हैं तो महज एक मिस्ड कॉल में ही आप अपने शहर के सोने की कीमत पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाव जान सकते हैं। जिस नंबर से आप मिस्ड कॉल करते हैं उसी नंबर पर आपको गोल्ड के ताजा भाव मैसेज (Sone ke taja bhaav) में मिल जाएंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।