UP Corona guideline : योगी सरकार ने दिया 11वीं और 12वीं कक्षा के स्कूलों के लिए यह आदेश, देखें

कोरोना देश में तेजी से फैलता जा रहा है। जिसके चलते यूपी सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं।

 | 
up school closed
UP Corona guideline : उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं तक के स्कूल मंगलवार को ही बंद करने के आदेश जारी कर दिए थे। अब बुधवार को सरकार ने एक आदेश जारी और किया है। जो 11वीं और 12 कक्षा के लिए है।

 

सरकार ने कहा कि 11वीं ओर 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखा जाए। इन छात्रों को केवल वैक्सीनेशन के लिए स्कूल में बुलाया जाएगा। वैक्सीन के बाद छुट्‌टी दे दी जाएगी। अभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने की बात कही गई है। also read : Punjab में पीएम की सुरक्षा में चूक मामला : फिरोजपुर के SSP सस्पेंड किए गए, 'सुरक्षा में काई चूक नहीं' होने की बात कहर सीएम चन्नी ने झाड़ा पल्ला

 

ऑनलाइन क्लास चलेंगी

सरकार का कहना है कि इन दोनों कक्षाओं की ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। जबकि ऑफलाइन को बंद किया जा रहा है। जानकारी हो कि 12 की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए स्कूलों में छात्रों को निरंतर बुलाया जा रहा है।  also read : पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक : "सीएम चन्नी को शुक्रिया कहना कि मैं जिंदा लौट पाया" : मोदी

school closed

10वीं तक पहले ही बंद हो चुके स्कूल

जानकारी हो कि मंगलवार को यूपी सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की थी। जिसमें सरकार ने कहा था कि पहली से लेकर कक्षा 10 तक सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। वहीं, इसी बीच कई जिलों में शीतकालीन छुटि्टयां भी पड़ चुकी हैं। also read : PM Modi security Breach : कांग्रेस नेताओं के बेतुके बयान, कहा रैली में भीड़ नहीं थी, इस लिए भाजपा ने बनाया यह प्लान

 

यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस

जानकारी हो कि उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसका आलम यह है कि सरकार ने कड़ी पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। नाइट कर्फ्यू में बदलाव किया गया है। समारोहों में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 100 लोगों की उपस्थिति तय की गई है।

Delhi school

वैक्सीनेशन में तेजी

यूपी सरकार ने कहा है कि 15 से 18 वर्ष की उम्र के बीच वाले किशोंरों को वैक्सीनेट करने में तेजी लाई जा रही है। सबसे पहले स्कूलों में जाकर छात्रों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। जानकारी हो कि यूपी में आज 912 कोरोना मामले सामने आए हैं।

 

 दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट

कोरोना कई राज्यों में बहुत तेजी से फैल रहा है। जानकारी के अनुसार मुंबई में बुधवार को 15 हजार और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आएं हैं। जिसको लेकर चिंता बढ़ गई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।