UP : नशे में धुत ड्राइवर ने 5 किमी तक अनियंत्रित ट्रक चलाया, वाहनों को गाजर-मूली की तरह उड़ाया, कांस्टेबल समेत 4 घायल
उत्तर प्रदेश के झांसी में शनिवार रात शराब के नशे में धुत एक ड्राइवर ने 5 किलोमीटर तक अनियंत्रित ट्रक चलाया। रास्ते में उसने 3 ऑटो को टक्कर मारी। सड़क पार कर रहे जीआरपी कांस्टेबल को भी कुचल दिया। टक्कर लगते ही ऑटो पलट गए। गनीमत रही कि उनमें कोई यात्री नहीं था।
Oct 20, 2024, 12:43 IST
|
जिले में शनिवार रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। इसमें शराब के नशे में ट्रक चला रहे चालक ने तीन किलोमीटर तक अलग-अलग स्थानों पर कई वाहनों को कुचल दिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि रेलवे स्टेशन के पास जीआरपी थाने के सामने उसने तीन ऑटो और एक जीआरपी सिपाही को टक्कर मारकर घायल कर दिया। वाहनों को कुचलता देख मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। READ ALSO:-आगरा : धड़ से अलग हो गई गर्दन, इंस्टाग्राम रील बनी युवक की मौत की वजह, हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने....
शनिवार रात 11 बजे ग्वालियर रोड पर पाल कॉलोनी की ओर से आ रहे ट्रक का चालक शराब के नशे में था। उसने ट्रक का संतुलन खो दिया और ट्रक अनियंत्रित हो गया। सबसे पहले ट्रक ने शिवानी तिराहा के पास एक ऑटो को टक्कर मारी। इसके बाद चालक घबरा गया और तेज रफ्तार में वाहन लेकर भाग गया। वह ग्वालियर क्रॉसिंग पर बने ओवरब्रिज को पार कर बीकेडी चौराहा आया और वाहन को चित्रा चौराहा की ओर मोड़ दिया। READ ALSO:-UP : महिला कांस्टेबल की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, कांस्टेबल पति हिरासत में; दोनों रामपुर में थे तैनात
ध्यानचंद स्टेडियम को पार करते ही अनियंत्रित ट्रक दूसरे ऑटो से टकरा गया। इससे क्षुब्ध चालक ट्रक लेकर थाने की ओर जाने लगा। जब वाहन जीआरपी थाने के सामने पहुंचा तो उसने सड़क पार कर रहे जीआरपी सिपाही जयपाल को टक्कर मार दी। इसके बाद वहां खड़े एक ऑटो को भी टक्कर मार दी। ऑटो चालक नगरा निवासी मनीष सोनी और सीपरी बाजार निवासी मोहर सिंह घायल हो गए। अचानक हुई इस दुर्घटना को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही जीआरपी और नवाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सीओ सिटी रामवीर सिंह के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।