आगरा : धड़ से अलग हो गई गर्दन, इंस्टाग्राम रील बनी युवक की मौत की वजह, हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने....
उत्तर प्रदेश के आगरा में रील बनाते समय लोहे के जाल से युवक की गर्दन कट गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे का वीडियो सामने आया है। वीडियो नमक मंडी स्थित जौहरी प्लाजा का बताया जा रहा है।
Oct 19, 2024, 22:44 IST
|
उत्तर प्रदेश आगरा के सर्राफा बाजार स्थित जौहरी प्लाजा में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसमें रील बनाते समय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आगरा के नमक मंडी स्थित जौहरी प्लाजा की चौथी मंजिल पर यह हादसा हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। READ ALSO:-Bijnor : धामपुर में Khabreelal के जिला कार्यालय हुआ उद्घाटन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक युवक प्लाजा के एक प्रतिष्ठान में कारीगर का काम करता था। काम के दौरान वह धीमी गति से रील बना रहा था। रील बनाते समय उसका ध्यान भटक गया और वह हादसे का शिकार हो गया। युवक रील बनाते समय प्लाजा में लगे जाल को उठा रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चौथी मंजिल से तीसरी मंजिल पर गिर गया। इस दौरान जाल उसके ऊपर गिरा और सीधा उसकी गर्दन पर लगा, जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आगरा के सर्राफा बाजार में दर्दनाक घटना. रील बना रहे युवक की गर्दन कटी, धड़ से अलग हो गया सिर…हादसे का वीडियो आया सामने
— RITU (@Ritu9186) October 19, 2024
रील बनाने के दौरान एक युवक की गर्दन लोहे के जाल से कट गई. उसका सिर धड़ से अलग हो गया #Agra #BreakingNews pic.twitter.com/WLF5AZa2TW
घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। जौहरी प्लाजा में मौजूद अन्य लोग यह हादसा देखकर घबरा गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय पुलिस भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिसमें यह पूरी दुखद घटना कैद हो गई है।
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और लोगों में काफी डर और गुस्सा है। सर्राफा बाजार में दहशत का माहौल है और लोग युवक की मौत से सदमे में हैं। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर रील बनाने के खतरनाक चलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों और समाजसेवियों ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में अपनी जान जोखिम में न डालें।