UP : महिला कांस्टेबल की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप, कांस्टेबल पति हिरासत में; दोनों रामपुर में थे तैनात
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रामगंगा के किनारे 17 अक्टूबर को मिली सिर कटी लाश एक महिला पुलिस कांस्टेबल की थी। उसका नाम रिंकी था और वह रामपुर के महिला थाने में तैनात थी। वह 15 दिनों से लापता थी। उसके मायके वालों ने रामपुर के सिविल लाइंस थाने में रिंकी के पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Oct 19, 2024, 23:18 IST
|
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर में रामगंगा नदी के किनारे एक महिला का सिर कटा शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो शव से 50 मीटर दूर सिर पड़ा मिला। पुलिस ने जंगल में तलाश की तो रामगंगा नदी में एक बच्चे का शव भी तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।READ ALSO:-Bijnor : धामपुर में Khabreelal के जिला कार्यालय हुआ उद्घाटन
मुरादाबाद पुलिस ने मामले में मृतक महिला की पहचान रामपुर महिला थाने में तैनात रिंकी के रूप में की है। वह पिछले कुछ दिनों से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सिविल लाइन रामपुर थाने में भी दर्ज थी। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान कर ली है। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक टीम गठित कर दी है। मामले की जांच की जा रही है।
जांच के लिए टीम गठित की गई
इस पूरे मामले को लेकर जब पुलिस अधीक्षक से जानकारी मांगी गई तो पुलिस अधीक्षक ने शव मिलने के बारे में बताया कि कटघर क्षेत्र में रामगंगा नदी में एक महिला का शव मिला है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।READ ALSO:-Bijnor : धामपुर में Khabreelal के जिला कार्यालय हुआ उद्घाटन
इस पूरे मामले को लेकर जब पुलिस अधीक्षक से जानकारी मांगी गई तो पुलिस अधीक्षक ने शव मिलने के बारे में बताया कि कटघर क्षेत्र में रामगंगा नदी में एक महिला का शव मिला है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।READ ALSO:-Bijnor : धामपुर में Khabreelal के जिला कार्यालय हुआ उद्घाटन
महिला थाना जनपद रामपुर पर तैनात महिला मुख्य आरक्षी का शव जनपद मुरादाबाद में मिलने के संबंध में #अपर_पुलिस_अधीक्षक_रामपुर द्वारा दी गयी बाइट ।#UPPolice #RampurPolice pic.twitter.com/ykU0AnRAMj
— Rampur police (@rampurpolice) October 19, 2024
मुरादाबाद पुलिस ने आसपास के जिलों में महिला के लापता होने की सूचना दी थी। महिला के फोटो भी भेजे गए थे। इस मामले में महिला की पहचान हो गई है। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट रामपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज है। यहां स्पेशल ब्रांच में कांस्टेबल सोनू कुमार रामपुर जिले में तैनात है। यहां लापता हुई महिला उसकी पत्नी है। मृतक महिला के पिता ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पिता ने अपने दामाद यानी मृतक महिला के पति पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है।READ ALSO:-आगरा : धड़ से अलग हो गई गर्दन, इंस्टाग्राम रील बनी युवक की मौत की वजह, हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने....
पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट दर्ज
रामपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज गुमशुदगी की महिला का शव हमारे जिले मुरादाबाद में मिला है। इस पूरी घटना में जो भी कार्रवाई होगी, वह रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाने द्वारा की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुरादाबाद में हुई और घटना से जुड़े दस्तावेज रामपुर की सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
रामपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज गुमशुदगी की महिला का शव हमारे जिले मुरादाबाद में मिला है। इस पूरी घटना में जो भी कार्रवाई होगी, वह रामपुर जिले के सिविल लाइंस थाने द्वारा की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मुरादाबाद में हुई और घटना से जुड़े दस्तावेज रामपुर की सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए जांच कर रही है। इस मामले में हत्या का आरोपी व्यक्ति बिजनौर जिले का रहने वाला है। मृतका और उसका पति दोनों ही बिजनौर के रहने वाले हैं। मृतका के पिता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। साथ ही जिस महिला का शव अज्ञात बच्चे के साथ मिला था, उसकी भी पहचान मुरादाबाद की मुगलपुरा पुलिस ने कर ली है।