मेरठ: नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, टीम ने जब्त किया छह क्विंटल मसाला, पुलिस ने दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार,
मेरठ में सोमवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम ने छह क्विंटल नकली मसाला जब्त किया है। बताया गया कि आरोपी इन मसालों को नामी कंपनियों के नाम पर बेच रहे थे।
Feb 28, 2023, 12:43 IST
|
मेरठ में पुलिस ने सालों से चल रही डुप्लीकेट मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री में 20 से ज्यादा नामी कंपनियों के डुप्लीकेट मसाले बनाए जा रहे थे। फैक्ट्री से लाखों रुपये के नकली मसाले बरामद करते दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। Read Also:-मेरठ सहित 13 जिलों में अग्निनीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन
लिसाड़ी गेट के किदवई नगर में करीब 2 साल से नामी कंपनियों के डुप्लीकेट मसाले बन रहे थे। फैक्ट्री के बारे में सोमवार देर रात एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली। उसके बाद एसओजी ने लिसाड़ी गेट पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तो पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में 20 से ज्यादा नामी कंपनियों के डुप्लीकेट मसाले बनाए जा रहे थे।Read Also:-Voter ID Card में खराब आ रहा है फोटो तो पेरशान ना हों, इन स्टेप्स से मिनटों में बदल जाएगी आप की फोटो
पुलिस ने फैक्ट्री मालिक आसिफ और उसके भाई नवाब को हिरासत में लिया और पेकिंग का काम कर रहे तीन नाबालिग बच्चों को भी गिरफ्तार किया। करीब एक लाख रुपये के नकली मसाले और नामी कंपनियों के डिब्बे व रैपर जब्त किए गए हैं। एसओजी प्रभारी ने बताया कि आसिफ व नवाब मसालों में घटिया सामग्री मिलाकर देश के लगभग सभी शहरों में सप्लाई कर मोटी रकम कमा रहे थे। आरोपी के पास कोई लाइसेंस भी नहीं था।
जब्त किए गए मसाले
खाद्य पदार्थ मात्रा अनुमानित कीमत
लाल मिर्च पाउडर 400 किलो 64000 रुपये
हल्दी पाउडर 70 किलो 8400 रुपये
हल्दी पाउडर 250 पैकेट 11250 रुपये
धनिया पाउडर 260 पैकेट 11,700 रुपये
हालांकि पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करते हुए खाद्य विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी आसिफ और नवाब ने करीब 2 साल पहले घर के अंदर ही फैक्ट्री बनाकर नकली मसालों का निर्माण शुरू किया था। आरोपी नामी कंपनियों के लेबल और बॉक्स लगाकर देश के दूसरे राज्यों में मसालों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 2 साल में करोड़ों रुपए कमाकर अकूत संपत्ति जमा कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संपत्ति की भी जांच की जाएगी।