Voter ID Card में खराब आ रहा है फोटो तो पेरशान ना हों, इन स्टेप्स से मिनटों में बदल जाएगी आप की फोटो

यदि आप अपने वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलना चाहते हैं तो इसको आप इस तरह ऑनलाइन कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। 
 | 
voter id
वोटर आईडी कार्ड एक अहम दस्तावेज है। इसे आपका आईडी प्रूफ कहा जाता है, इसके जरिए आप वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड बनवाते समय कई बार कुछ गलतियां हो जाती हैं। इसमें सबसे आम समस्याओं में से एक है पहचान पत्र पर फोटो का धुंधला होना, अगर आप भी अपने वोटर आईडी में फोटो बदलना चाहते हैं तो यह काम आप आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। यानी आप घर बैठे अपने पहचान पत्र में फोटो बदल सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड की फोटो बदलने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।Read Also:-काम की खबर : 1 मार्च से होने वाले ये 5 बड़े बदलाव सीधे आपकी जेब पर प्रभाव डालेंगे

 

भारत निर्वाचन आयोग 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनाने की सेवा प्रदान करता है। वोटर आईडी बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

 

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड में फोटो कैसे बदलें
  • अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड में फोटो बदलना चाहते हैं तो इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के इस लिंक https://www.nvsp.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद आपको वोटर आईडी में करेक्शन का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको डायरेक्ट वोटर मित्र चैटबॉट पर भेज दिया जाएगा।
  • अब यहां आपसे कुछ डिटेल मांगी जाएगी, पूछी गई डिटेल को एक-एक करके भरें।
  • इसमें आपसे वोटर आईडी नंबर मांगा जाएगा, यहां अपना वोटर आईडी नंबर भरें। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी नंबर नहीं है तो आई डोंट हैव वोटर आईडी नंबर के विकल्प पर क्लिक करें।
  • वोटर आईडी नंबर नहीं होने की स्थिति में आपको यहां मतदाता सूची का विवरण भरना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र की वोटर आईडी लिस्ट खुल जाएगी। अब इसमें से अपना वोटर आईडी सेलेक्ट करें।
  • इतना सब करने के बाद अब यहां आपसे वोटर आईडी में सुधार का कारण पूछा जाएगा, उत्तर भरें।
  • यहां पूछे गए बाकी विवरण भरें। इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर भी डालना होगा।
  • इसके बाद फोटो बदलने के लिए नई फोटो अपलोड करें।
  • इसके बाद कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लास्ट में एक रेफरेंस आईडी जनरेट होगी। इस रेफरेंस आईडी से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इसके बाद कुछ ही देर में वोटर आईडी में फोटो अपडेट हो जाएगा।

 

sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।