मेरठ सहित 13 जिलों में अग्निनीर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन

प्रदेश के मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 15 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा इस प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। 
 | 
Agniveer

Agniveer Bharti : 15 मार्च तक करें अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। मेरठ सेना भर्ती कार्यालय मेरठ के अंतर्गत 13 जिले (मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, रामपुर,अमरोहा, बिजनोर, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर) के अभ्यर्थी फार्म भर सकते हैं।  ध्यान रहे कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे। अभ्यर्थियों के सीईई (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम) 17 अप्रैल से शुरू होंगे। Voter ID Card में खराब आ रहा है फोटो तो पेरशान ना हों, इन स्टेप्स से मिनटों में बदल जाएगी आप की फोटो

अग्नीवीर भर्ती में शामिल होने के लिए ये होगी योग्यता

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी : 10वीं पास
  • अग्निवीर टेक्निकल : 12वीं पास, विज्ञान वर्ग
  • अग्निवीर क्लर्क-स्टोर कीपर टेक्निकल : 12वीं पास, तीनों वर्ग
  • अग्निवीर ट्रेड्यमैन : 10वीं पास
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन : आठवीं पास
    **** नोट : इस वर्ष 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन।\

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न पदों में भर्ती के लिए बोनस अंक भी निर्धारित किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को 20 अंक, राष्ट्रीय को 15 अंक और अंतर विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों के लिए 10 अंक है। एनसीसी बी-सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को 10 अंक, सी-सर्टिफिकेट के 20 अंक और सी-सर्टिफिकेट के साथ गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने पर 25 बोनस अंक मिलेंगे। इसी तरह आइटी कोर्स, आइटीआइ के लिए भी 15 अंक से 50 अंक तक के बोनस हैं। मार्च में 12 दिन बैंकों में नहीं होगा कोई काम, होली और गुड़ी पड़वा जैसे कई त्योहार होंगे इस महीने, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। 
  • अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के साथ ही शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना है। प्रवेश परीक्षा के लिए शुल्क 500 रुपए निर्धारित है लेकिन अभ्यर्थियों को केवल 250 रुपए ही जमा करने हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म में अभ्यर्थियों को आधार नंबर देना अनिवार्य है।
  • अग्निवीर भर्ती के तहत आनलाइन पंजीकरण कराने के पूर्व सेना भर्ती की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें।

 लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट बनेगी और उन्हें ही भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा। भर्ती रैली में दौड़ से लेकर मेडिकल व अन्य गतिविधियां पहले की ही तरह सामान्य चलेंगी। लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पद के अनुसार सभी पाठ्यक्रम पहले की तरह ही हैं। परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर होगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।