सीएम योगी का वक्फ संशोधन विधेयक पर बयान: अब वक्फ के नाम पर नहीं चलेगी डकैती
विपक्ष ने जताया विरोध, योगी बोले – "वक्फ के नाम पर नहीं होगी मनमानी, अब बनेगा अस्पताल, स्कूल और गरीबों का घर"
Apr 5, 2025, 15:37 IST
|

संसद में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब वक्फ बोर्ड के नाम पर कोई भी जमीन नहीं लूट सकेगा। मुख्यमंत्री ने शनिवार को महाराजगंज जिले के रतनपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर वर्षों से लूट चल रही थी, लेकिन अब इस पर विराम लगेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक संपत्ति और राजस्व भूमि का इस्तेमाल अब स्कूल, कॉलेज, अस्पताल या गरीबों के लिए आवास बनाने जैसे सार्वजनिक कल्याण के कार्यों में किया जाएगा।
READ ALSO:-UP रोडवेज में महिलाओं के लिए बड़ी भर्ती: 5000 महिला परिचालकों की होगी नियुक्ति
सीएम योगी ने इस विधेयक को पारित कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी वक्फ बोर्ड के नाम पर लाखों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था और यह कुछ लोगों के लिए लूट का जरिया बन गया था। अब इस नए कानून से इस लूट पर लगाम लगेगी और वक्फ के नाम पर कोई मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।
#WATCH | Maharajganj, UP | On the Waqf Amendment Bill passed in Parliament, UP CM Yogi Adityanath says, "... Now, no one can rob lands in the name of the Waqf Board... Public property and revenue lands will now be used to build schools, colleges, hospitals, or housing for the… pic.twitter.com/8CLNMS4bZV
— ANI (@ANI) April 5, 2025
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब तक वक्फ संपत्तियों से समाज का कोई खास भला नहीं हुआ, लेकिन अब सरकार इस दिशा में ठोस कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह बातें 654 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहीं।
गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, 2024 लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो चुका है। इस विधेयक पर संसद में 12 घंटे से अधिक चर्चा हुई थी। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे, जबकि राज्यसभा में 128 सदस्यों ने विधेयक का समर्थन किया और 95 ने विरोध।
विधेयक को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो यहां तक कह दिया है कि सरकार की नजर वक्फ के बाद अब चर्च की जमीनों पर है। इन बयानों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
