मेरठ में जाम से मिलेगी निजात: बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण का काम शुरू, रजवाहा ढककर ऊपर बनेगी सड़क
मेडा ने शाप्रिक्स मॉल के पास अतिक्रमण हटाना किया शुरू, रजवाहे को ढककर 14 मीटर तक चौड़ी की जाएगी सड़क।
Apr 13, 2025, 07:35 IST
|

मेरठ (12 अप्रैल, 2025): मेरठ शहर को जाम की बड़ी समस्या से निजात दिलाने की दिशा में मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मेडा ने शहर के व्यस्त बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि सड़क को चौड़ा करने के लिए रजवाहे (बंबा) को ढककर उसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा।READ ALSO:-रिश्ते शर्मसार! अलीगढ़ में बेटी की शादी से 14 दिन पहले 38 साल की सास 27 साल के होने वाले दामाद संग फरार
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, विरोध का सामना:
मेडा ने सड़क चौड़ीकरण के लिए जरूरी जमीन खाली कराने हेतु शाप्रिक्स मॉल और सुपरटेक अपार्टमेंट की तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियान के पहले दिन (शुक्रवार) मेडा की टीम को स्थानीय स्तर पर कुछ विरोध का सामना करना पड़ा। जुमे की नमाज के कारण पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध न होने के चलते, टीम फिलहाल शाप्रिक्स मॉल से गांधी कॉलेज तक ही अतिक्रमण ध्वस्त कर वापस लौट गई। अधिकारियों का कहना है कि अब आगे की कार्रवाई पूरी पुलिस सुरक्षा के बीच ही की जाएगी।
कैसे चौड़ी होगी सड़क? - रजवाहे पर कलवर्ट:
इस परियोजना में एक अनूठी तकनीक अपनाई जा रही है। सड़क को चौड़ा करने के लिए मौजूदा सड़क के साथ लगते रजवाहे और दूसरी तरफ की पटरी का उपयोग किया जाएगा। योजना के अनुसार, शाप्रिक्स मॉल के सामने से लेकर जुर्रानपुर रेलवे फाटक तक रजवाहे के ऊपर एक कलवर्ट (पुलियानुमा ढांचा) बनाया जाएगा। इससे रजवाहे का पानी नीचे निर्बाध रूप से बहता रहेगा और कलवर्ट के ऊपर बनने वाली सड़क पर वाहन दौड़ सकेंगे। रजवाहे की चौड़ाई लगभग ढाई मीटर और दूसरी तरफ खाली पटरी की चौड़ाई करीब तीन मीटर है।
इन दोनों हिस्सों (कलवर्ट और पटरी) को मौजूदा सड़क में शामिल कर लिया जाएगा, जिससे बिजली बंबा बाईपास की कुल चौड़ाई बढ़कर लगभग 14 मीटर हो जाएगी।
बनेगी दो लेन सड़क, जाम से राहत:
चौड़ीकरण के बाद बिजली बंबा बाईपास को दो लेन का बनाया जाएगा और बीच में एक डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा। इससे वाहनों का आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। विशेषकर जुर्रानपुर रेलवे फाटक बंद होने के समय लगने वाले भीषण जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
70 करोड़ का बजट, NOC का इंतजार:
मेडा ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये का बजट आरक्षित किया है। रजवाहे पर कलवर्ट निर्माण का कार्य सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा। मेडा अधिकारी जल्द NOC मिलने को लेकर आशान्वित हैं ताकि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने वाले इस प्रोजेक्ट को गति दी जा सके।
