मेरठ : ज्वैलरी शोरूम में 7 करोड़ की चोरी, सोना-हीरा लेकर चोर फरार, शोरूम मालिक ने पुलिस में लिखाई चोरी की रिपोर्ट, चोर पर रखा 2 लाख रुपए का इनाम
मेरठ के नील गली में हलदर ज्वैलर्स के शोरूम से 7 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण चोरी हो गए हैं। चोर सोना, नकदी और हीरे लेकर फरार हो गए।
Updated: Sep 30, 2022, 16:19 IST
|
मेरठ के नील गली में हलदर ज्वैलर्स के शोरूम से 7 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण चोरी हो गए हैं। चोर सोना, नकदी और हीरे लेकर फरार हो गए। शोरूम मालिक ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस को लिखाने के साथ ही चोर पर 2 लाख रुपए का इनाम भी रखा है।Read Also:-मेरठ : सेल्वा कुमारी जे बनी मेरठ की नई कमिश्नर, 2006 बैच की आईएएस अफसर, 2007 में वाराणसी में मिली थी पहली पोस्टिंग
बाजार के लोगों ने रखा था सोना
हलदर शोरूम (Haldar Jewellers Showroom) स्थित हैं नील गली में। शोरूम शफीकुल रहमान का है। चोरों ने जो जेवर चुराए हैं, वे बाजार के लोगों के हैं। बाजार के लोगों ने मैनेजर के पास सोना रखा था। देहली गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। शोरूम मालिक ने आरोपी पर अपनी ओर से दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।Read Also:-Toll Tax : दिल्ली-हापुड़ का सफर आज रात से महंगा, कार पर बढ़ा 15 रुपये टोल टैक्स, अभी दिल्ली-मेरठ के बीच कोई बढ़ोतरी नहीं, डीएमई भी जल्द बढ़ा सकता है टोल रेट....
हलदर शोरूम (Haldar Jewellers Showroom) स्थित हैं नील गली में। शोरूम शफीकुल रहमान का है। चोरों ने जो जेवर चुराए हैं, वे बाजार के लोगों के हैं। बाजार के लोगों ने मैनेजर के पास सोना रखा था। देहली गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। शोरूम मालिक ने आरोपी पर अपनी ओर से दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।Read Also:-Toll Tax : दिल्ली-हापुड़ का सफर आज रात से महंगा, कार पर बढ़ा 15 रुपये टोल टैक्स, अभी दिल्ली-मेरठ के बीच कोई बढ़ोतरी नहीं, डीएमई भी जल्द बढ़ा सकता है टोल रेट....
शोरूम पर काम करने वाले कर्मचारयों का हाथ
पश्चिम बंगाल का रहने वाला चिरंजीत करीब डेढ़ साल से हलदर शोरूम में काम करता था। शोरूम के मालिक का कहना है कि उन्हें उन पर बहुत भरोसा था, इसलिए उन्होंने शोरूम की चाबी दे दी थी। आरोप है कि बुधवार की रात चिरंजीत अपने साथी देवाशीष के साथ शोरूम पहुंचा और ताला खोलकर वहां से सोना, गली में रखे 20 लाख नकद और करोड़ों के हीरे लेकर फरार हो गया।
पश्चिम बंगाल का रहने वाला चिरंजीत करीब डेढ़ साल से हलदर शोरूम में काम करता था। शोरूम के मालिक का कहना है कि उन्हें उन पर बहुत भरोसा था, इसलिए उन्होंने शोरूम की चाबी दे दी थी। आरोप है कि बुधवार की रात चिरंजीत अपने साथी देवाशीष के साथ शोरूम पहुंचा और ताला खोलकर वहां से सोना, गली में रखे 20 लाख नकद और करोड़ों के हीरे लेकर फरार हो गया।
चोर की तलाश कर रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली गेट थाने की पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सर्विलांस और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बंगाली मैनेजर की तलाश के लिए चार टीमें भी बनाई हैं। चिरंजीत और देवाशीष के खिलाफ देहली गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। शोरूम के मालिक ने चिरंजीत की गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में सर्विलांस टीम और थाने को तैनात किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली गेट थाने की पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सर्विलांस और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बंगाली मैनेजर की तलाश के लिए चार टीमें भी बनाई हैं। चिरंजीत और देवाशीष के खिलाफ देहली गेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। शोरूम के मालिक ने चिरंजीत की गिरफ्तारी के लिए 2 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में सर्विलांस टीम और थाने को तैनात किया गया है।