मेरठ : सेल्वा कुमारी जे बनी मेरठ की नई कमिश्नर, 2006 बैच की आईएएस अफसर, 2007 में वाराणसी में मिली थी पहली पोस्टिंग
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जे अब मेरठ की नई मंडलायुक्त होंगी। पूर्व संभागीय आयुक्त सुरेंद्र सिंह की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद सरकार ने सेल्वा कुमारी जे को मेरठ मंडलायुक्त (Meerut Divisional Commissioner) बनाया है।
Updated: Sep 30, 2022, 13:47 IST
|
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जे अब मेरठ की नई मंडलायुक्त होंगी। पूर्व संभागीय आयुक्त सुरेंद्र सिंह की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद सरकार ने सेल्वा कुमार जे को मेरठ मंडलायुक्त बनाया है। IAS अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने 5 मार्च, 2021 को मेरठ मंडल के आयुक्त का पदभार संभाला था।Read Also:-उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत चार शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी, डीपीआर के लिए यूपीएमआरसी को निर्देश
सेल्वा कुमारी 2006 बैच की आईएएस हैं।
सेल्वा कुमारी जे 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। मुजफ्फरनगर में डीएम के रूप में रहने के दौरान वह छुट्टी के दिन बैलगाड़ी (भैंस गाड़ी) चलाकर सुर्खियों में आईं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। चेन्नई की रहने वाली सेल्वा कुमारी जे का जन्म 16 मई 1977 को हुआ था। उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी में डिग्री हासिल की।Read Also:-Toll Tax : दिल्ली-हापुड़ का सफर आज रात से महंगा, कार पर बढ़ा 15 रुपये टोल टैक्स, अभी दिल्ली-मेरठ के बीच कोई बढ़ोतरी नहीं, डीएमई भी जल्द बढ़ा सकता है टोल रेट....
सेल्वा कुमारी जे 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। मुजफ्फरनगर में डीएम के रूप में रहने के दौरान वह छुट्टी के दिन बैलगाड़ी (भैंस गाड़ी) चलाकर सुर्खियों में आईं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। चेन्नई की रहने वाली सेल्वा कुमारी जे का जन्म 16 मई 1977 को हुआ था। उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी में डिग्री हासिल की।Read Also:-Toll Tax : दिल्ली-हापुड़ का सफर आज रात से महंगा, कार पर बढ़ा 15 रुपये टोल टैक्स, अभी दिल्ली-मेरठ के बीच कोई बढ़ोतरी नहीं, डीएमई भी जल्द बढ़ा सकता है टोल रेट....
पहली पोस्टिंग 9 जून को मिली थी
सेल्वा कुमारी जे को पहली प्रशासनिक पोस्टिंग वाराणसी में मिली। 9 जून 2007 को उन्होंने वाराणसी से कलेक्टर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की। इसके बाद वे वाराणसी के ललितपुर में तैनात थीं। वह महोबा और झांसी में मजिस्ट्रेट थीं। झांसी में सीडीओ का पद संभाला। लेकिन, कासगंज जिले में आने पर उन्हें डीएम का पहला प्रभार मिला।
सेल्वा कुमारी जे को पहली प्रशासनिक पोस्टिंग वाराणसी में मिली। 9 जून 2007 को उन्होंने वाराणसी से कलेक्टर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की। इसके बाद वे वाराणसी के ललितपुर में तैनात थीं। वह महोबा और झांसी में मजिस्ट्रेट थीं। झांसी में सीडीओ का पद संभाला। लेकिन, कासगंज जिले में आने पर उन्हें डीएम का पहला प्रभार मिला।
ललितपुर, वाराणसी समेत कई जिलों में तैनाती
सेल्वा कुमारी जे ने 9 जून, 2007 को वाराणसी से कलेक्टर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की। ललितपुर, वाराणसी में तैनात। वह महोबा और झांसी में मजिस्ट्रेट थीं। झांसी में सीडीओ का पद संभाला। कासगंज जिले में आने पर उन्हें डीएम का पहला प्रभार मिला। वह कन्नौज, बहराइच, एटा, फतेहपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर में भी डीएम रह चुकी हैं। सेल्वा कुमारी जे के पति भी एक आईएएस अधिकारी हैं।
सेल्वा कुमारी जे ने 9 जून, 2007 को वाराणसी से कलेक्टर के रूप में अपनी नौकरी शुरू की। ललितपुर, वाराणसी में तैनात। वह महोबा और झांसी में मजिस्ट्रेट थीं। झांसी में सीडीओ का पद संभाला। कासगंज जिले में आने पर उन्हें डीएम का पहला प्रभार मिला। वह कन्नौज, बहराइच, एटा, फतेहपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर में भी डीएम रह चुकी हैं। सेल्वा कुमारी जे के पति भी एक आईएएस अधिकारी हैं।