Toll Tax : दिल्ली-हापुड़ का सफर आज रात से महंगा, कार पर बढ़ा 15 रुपये टोल टैक्स, अभी दिल्ली-मेरठ के बीच कोई बढ़ोतरी नहीं, डीएमई भी जल्द बढ़ा सकता है टोल रेट....

Toll Tax : आज यानी 30 सितंबर की रात के 12 बजे से दिल्ली और हापुड़ के बीच एक्सप्रेस-वे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल दरों में करीब 15 रुपये की बढ़ोतरी की है।
 | 
Toll Plaza
आज यानी 30 सितंबर की रात के 12 बजे से दिल्ली-हापुड़ के बीच एक्सप्रेस-वे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल दरों में लगभग 15 रुपये की वृद्धि की है। कार मालिकों के लिए टोल टैक्स अब 140 रुपये के बजाय 155 रुपये होगा। हालांकि दिल्ली और मेरठ (DME) के बीच टोल शुल्क में कोई वृद्धि नहीं हुई है। , लेकिन नई दरें जल्द ही यहां लागू होने की संभावना है क्योंकि प्रस्ताव एनएचएआई को सौंप दिया गया है।Read Also:-फिल्म भेड़िया का टीजर : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन "भेड़िया" के टीजर में नजर आया जबरदस्त उत्साह, वरुण बोले- 'बनेगा इंसान उसका नाश्ता', पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर वायरल

 

किसे देना होगा कितना टोल, पढ़ें
NHAI की नई दरों के मुताबिक, दिल्ली से हापुड़ जाने वाली कार को टोल के 155 रुपये देने होंगे। कार पर लगने वाले टोल में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटे के अंदर वापसी यात्रा के लिए 210 रुपये की जगह अब चुकाना होगा 235 रुपये। कार का एमएसटी अब 4715 रुपये के बजाय 5195 रुपये में बनाया जाएगा। दूसरी ओर, मिनी बस के लिए 230 रुपये के बजाय 250 रुपये, बस-ट्रक के लिए 480 के बजाय इसकी कीमत रु 525 होगी। नई दरें आज यानी 30 सितंबर रात 12 बजे से लागू होने जा रही हैं।Read Also;-उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत चार शहरों में मेट्रो चलाने की तैयारी, डीपीआर के लिए यूपीएमआरसी को निर्देश

 

दिल्ली से चलें या गाजियाबाद से, देना होगा पूरा टोल
इस हाईवे पर अगर कोई गाजियाबाद के डासना इंटरचेंज से चढ़कर हापुड़ आता है तो उसे भी 155 रुपये देने होंगे। इसका कारण यह है कि दिल्ली से गाजियाबाद तक एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा नहीं है, जिससे वह जा सके। जानिए कार का सफर कहां से शुरू हुआ है। दिल्ली-हापुड़ के बीच एकमात्र टोल प्लाजा पिलखुवा इलाके के छिजारसी में है। जब गाड़ी टोल पर पहुंचती है तो उससे पूरा टोल वसूल किया जाता है।

 

एनएचएआई के छिजारसी टोल प्लाजा प्रबंधक शेषनाथ ने कहा, 'गाजियाबाद के लालकुआं स्थित चिपियाना बुजुर्ग के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में चालकों से 75 फीसदी टोल ही वसूला जा रहा था। यह निर्माण अब पूरा हो चुका है। इसलिए अब शत-प्रतिशत टोल वसूली की जाएगी।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।