फिल्म भेड़िया का टीजर : बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन "भेड़िया" के टीजर में नजर आया जबरदस्त उत्साह, वरुण बोले- 'बनेगा इंसान उसका नाश्ता', पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर वायरल

भेड़िया ट्रेलर डेट अनाउंसमेंट: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन, कृति सेनन और दीपक डोबरियाल स्टारर फ़िल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।
 | 
Bhediya movie
भेड़िया ट्रेलर डेट अनाउंसमेंट: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के फैंस इन दिनों काफी खुश हैं। हाल ही में जहां वरुण धवन को अमेजन प्राइम वीडियो का (BAE- Before Anyone Else) बनाया गया तो , वहीं अब भेड़िया का ट्रेलर अनाउंसमेंट टीजर रिलीज कर दिया गया है। एक छोटे से टीजर के साथ भेड़िया के ट्रेलर की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। वरुण धवन, कृति सनोन और दीपक डोबरियाल स्टारर भिडेया, 25 नवंबर 2022 को रिलीज़ होगी।Read Also:-दीपिका पादुकोण से रिश्ता खत्म कर रहे हैं अभिनेता रणवीर सिंह? रणवीर सिंह ने बताया दोनों के बीच के रिलेशनशिप का सच

 

टीज़र कैसा है
जियो स्टूडियोज की ओर से भेड़िया का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज होगा। आज रिलीज हुए टीजर में भेड़िये के साथ कुछ वीएफएक्स और लाउड बैकग्राउंड रैप को सुना जा सकता है। साथ ही यह भी दिखाया गया है कि कैसे भेड़िया इस कहानी का हीरो है। हालांकि इस टीजर में वरुण धवन या कृति सेनन नजर नहीं आ रहे हैं। यह टीजर सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है।Read Also:-मणिरत्नम की बिग बजट और मल्टीस्टारर फिल्म 'पोन्‍न‍ियन सेल्‍वन' रिलीज, जाने क्या है फिल्म में खास

 

भेड़िया की टीम
भेड़िया का टीजर शेयर करते हुए वरुण ने लिखा- 'बनेगा इंसान उसका नाश्ता।' भेड़िया अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है, और दिनेश विजन द्वारा निर्मित है। भेड़िया को निरेन भट्ट ने लिखा है और संगीत सचिन जिगर ने दिया है। फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। टीजर को देखकर लगता है कि फिल्म में कुछ अच्छे एक्शन सीक्वेंस हो सकते हैं, तो आपको बता दें कि फिल्म के एक्शन डायरेक्टर डैरेल मैक्लेलन और रियाज- हबीब हैं। वहीं रैपर का क्रेडिट K4 Kekho को जाता है.

 

वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स
वरुण धवन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी लिस्ट में मिस्टर लेले, बावल और भेड़िया शामिल हैं। भेड़िया में वरुण धवन के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म भेड़िया वरुण की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, इसके कुछ पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, वहीं वरुण धवन के फैंस भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा बवाल में वरुण धवन जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।