मणिरत्नम की बिग बजट और मल्टीस्टारर फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' रिलीज, जाने क्या है फिल्म में खास
डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 शुक्रवार 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों ने अपना रिव्यू सोशल मीडिया के जरिए बताया। सभी ने फिल्म को शानदार बताया। इस फिल्म में न सिर्फ भारी-भरकम बजट खर्च किया गया है बल्कि इसे बनाने में भी लंबा वक्त लगा है।
डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan 1) शुक्रवार 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने इस पीरियड ड्रामा फिल्म पर अपना रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 500 करोड़ की इस ऐतिहासिक फिल्म को देखने के बाद दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर और तकरीबन सभी ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर और शानदार बताया है।
मां बेटी दोनों के किरदार निभा रही है एश्वर्या राय
फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। फिल्म में चियान विक्रम, तृषा कृष्णन, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला, शरत कुमार ,ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु, कीर्थी, प्रकाश राज सहित अन्य स्टार्स नजर आएंगे। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी फिल्म में खास रोल प्ले कर रही है। फिल्म में ऐश्वर्या राय डबल रोल में है। उन्होंने मां-बेटी दोनों का किरदार निभाया है।
पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) कल्कि कृष्णमूर्ति का एक ऐतिहासिक उपन्यास है (Tamil Novel of Kalki Krishnamurthy), जो तमिल में लिखा गया है। उपन्यास को पहली बार 29 अक्टूबर 1950 से 16 मई 1954 तक कल्कि के साप्ताहिक संस्करणों में क्रमबद्ध किया गया था। 1955 में पांच भागों में पुस्तक के रूप में जारी किया गया था बाद में कल्कि महान चोल सम्राट राजराजा चोल प्रथम बने। कल्कि ने इसके लिए जानकारी इकट्ठा करने के लिए तीन बार श्रीलंका का दौरा किया।
इस ऐतिहासिक उपन्यास पर आधारित फिल्म का निर्माण, निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) कर रहे हैं (Director of Ponniyin Selvan)। इसे दो भागों में बनाने की उम्मीद है। रत्नम के इस फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयम रवि, जयराम, लाल, पार्थिएपन, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), तृषा, ज्योतिका (Jyothika), विक्रम प्रभु (Vikram Prabhu), और अश्विन काकुमनु, प्रभु और ऐश्वर्या लक्ष्मी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
इतने बजट में बनी फिल्म
फिल्म पोन्नियिन सेल्वन एक ऐतिहासिक ड्रामा है ऐसे में इसके शानदार सेट्स लगाने से लेकर स्टार कास्ट की फीस और राजसी पोशाक आदि पर काफी खर्च किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पोन्नियिन सेल्वन मे करीब 500 करोड़ की लागत लगी है। इसके साथ ही बता दें की इस फिल्म को 1958 में निर्माता एमजी रामचंद्रन ने अनाउंस किया था लेकिन कई कारणों के चलते समय लंबा खिंचता चला गया और अब कहीं जाकर पीएस 1 स्क्रीन तक पहुंचने वाली है।