जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 3 लोगों को मार डाला, श्रीनगर की सबसे बड़ी फार्मेसी के मालिक कश्मीरी पंडित की भी हत्या

तीनों घटनाएं अलग-अलग स्थान पर हुई हैं। पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
 | 
shrinagar
जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आतंकियों ने तीन हत्या कर दी हैं। जिसमें एक प्रसिद्ध फाॅर्मेसी कंपनी के मालिक भी शामिल है। तीनों घटनाएं अलग-अलग स्थान पर हुई हैं। पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने श्रीनगर(shrinagar) और बांदीपोरा जिले (Bandipora district) में इन घटनाओं को अंजाम दिया।  श्रीनगर में रहने वाले कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदूरू (Kashmiri Pandit Makhanlal Binduru) एक प्रसिद्ध दवा कंपनी के मालिक थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। बताया जाता है कि बिंदरू 1990 में जब कश्मीरी पंडितों ने पलायन किया था वह कश्मीर से नहीं गए थे। वहीं, परिवार के साथ रहकर कारोबार कर रहे थे। पुलिस के अनुसार इकबाल पार्क के नजदीक स्थित हेल्थ जोन नाम की उनकी दुकान पर ही आतंकियों ने हमला किया। जिसमें उनकी मौत हो गई। Read also : BREAKING : लखीमपुर खीरी हिंसा में बड़ा खुलासा, सामने आया गाड़ी से भागने वाला शख्स, बताया उस दिन का सच!

 

बांदीपोरा जिले में हुई दूसरी घटना

वहीं, दूसरी घटना बांदीपोरा के शाहगुंड क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार मोहम्मद शफी लोन एक टैक्सी स्टैंड के अध्यक्ष थे। वह नायदखाई के रहने वाले थे। शाम के समय आतंकियों ने उन पर गोलियां चला दी। अस्पताल में लोन को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद  पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय मंत्री के बेटे समेत 14 के खिलाफ हत्या का दर्ज, सामने आया दिल दहला देने वाला VIDEO

 

बिहार के युवक की गोली मारकर हत्या

तीसरी घटनना श्रीनगर के लालबाजार मदीना चौक के पास बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यहां आतंकियों ने बिहार के भांगलपुर निवासी वीरेंद्र को गोलियां मार दीं। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र रेहड़ी लगाते थे और जदीबल आलमगरी बाजार में अन्य साथियों के साथ रह रहे थे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।