कांग्रेस पर भारी पड़ रही है RSS-BJP की विचारधारा, यह सच हमें स्वीकारना होगा: राहुल गांधी

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi)ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि RSS और BJP की विचारधारा नफरत भरी है। 

 | 
Rahul gandhi
Rahul Gandhi on Hindutva: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। जीत के लिए सभी दलों के नेता एक दूसरे दलों पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा नफरत भरी है। हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं। Read Also : INDvsNZ Test Series: भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, दिग्गज टीम से बाहर, नए चेहरों की एंट्री

 

whatsapp gif

कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने की, जबकि RSS व BJP की नफरत की- राहुल

दरअसल राहुल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के डिजिटल अभियान जन जागरण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘’हिन्दुस्तान में दो विचारधाराएं हैं, एक कांग्रेस पार्टी की और एक RSS की। बीजेपी और RSS ने हिंदुस्तान में नफरत फैला दी जबकि कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने, भाईचारे और प्यार की है।’’ Read Also : Today Gold Rate : आज फिर सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आपके शहर में कितनी रही कीमत

 

news shorts

राहुल ने आगे कहा कि "आज कांग्रेस पार्टी की प्रेममयी, स्नेही और राष्ट्रवादी विचारधारा परआरएसएस और बीजेपी की नफरत भरी विचारधारा भारी पड़ गई है। राहुल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमने अपनी विचारधारा को अपने लोगों के बीच आक्रामकता से प्रचारित नहीं किया है और यह बात हमें स्वीकार करनी होगी, लेकिन यह भी सच है कि हमारी विचारधारा जिंदा है, जीवंत है।’’

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।